लोगों की सहूलियत के लिए उठाया कदम

ट्विटर के को-फाउंडर एवं सीइओ जैक डार्स ने बताया की लोग टेक्स्ट के स्क्रीनशॉट ट्वीट करने लगे थे ताकी 140 कैरेक्टर से ज्यादा टेक्स्ट शेयर हो पाएं। लोगों की इस समस्या को देखते हुए ही उन्होंने कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया है। उन्हें उम्मीद हैं की इस कदम से लोगों को सुविधा होगी एवं ट्विटर को और बेहतर बनाएगा। बताया जा रहा हैं की टेस्टिंग स्टेज में ट्विटर का लुक पहले जैसा ही होगा। इसमें शुरुआत में ट्वीट के 140 कैरेक्टर ही दिखेंगे जो आगे क्लिक करने पर और विस्तृत हो जाएंगे।

आधिकारिक पुष्टि नहीं

ट्विटर अपनी यह सेवा कब तक शुरू करेगा इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं हैं। माना जा रहा हैं की 10,000 शब्दों में ट्वीट वाला यह फीचर साल की पहली तिमाही में लांच हो सकता हैं। यह भी अनुमान हैं की फाइनल प्रोड्क्ट के लांच से पहले कैरेक्टर लिमिट 10,000 के अलावा कुछ और भी हो सकता है।