इस नई सर्विस से यूजर्स वीडियो के सीक्यउएंसेस को फुल स्क्रीन पर देख सकते हैं.वैसे तो वाइन एक मोबाइल एप की तरह शुरू हुआ था जिससे छोटे वीडीयोज को स्मार्टफोन पर शेयर किया जा सकता था पर अब इस नई सर्विस से पीसी(पर्सनल कंप्यूटर) यूजर्स को भी और ऑप्शंस मिलेंगे.

ट्विटर ने ऑक्टूबर 2012 को एक छोटी सी टीम को बुलाकर न्यूयॉर्क में बुलाकर वाइन का सेटअप शुरू किया गया था. इस मेसेजिंग सर्विस से वीडियोज के साथ वो करने की कोशिश की गई थी जो इंस्टाग्राम फोटोज के साथ करता है.

वाइन को जब लॉन्च किया गया तो वो काफी तेजी से ग्रो किया. अब इस नई सर्विस से इसकी पॉपुलैरिटी और रीच दोनों ही और तेजी से बढ़ेगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk