-लोअर बाजार थाना ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल

-कांटाटोली के चाय दुकानदार दिलीप राम ने दर्ज कराई थी एफआईआर

RANCHI(17 Nov): कांटाटोली के चाय दुकानदार दिलीप राम से हफ्ता वसूलने आए मनु कुरैशी व अकीब अंसारी को लोअर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में विक्टिम दुकानदार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, शिकायतकर्ता दिलीप राम ने थाना पहुंचकर दोनों को जेल नहीं भेजने की पुलिस से गुजारिश की। लेकिन, पुलिस ने एफआईआर व कमान कटने की बात कह दोनों को जेल भेज दिया।

चाय दुकान में की थी फायरिंग

दरअसल, क्भ् दिनों पहले दिलीप राम की दुकान पर दोनों आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए फाय¨रग की थी। इसके बाद दोबारा मंगलवार की देर रात मनु और अकीब ने हर हफ्ते पांच हजार रुपए रंगदारी देने की बात कही थी। इसके बाद दिलीप राम लोअर बाजार थाना पहुंचे और दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पैरवी के लिए थाना पहुंचे थे परिजन

चाय दुकानदार दिलीप राम पुलिस को कह रहा था कि पड़ोस में रहने वालों के कहने पर उसने दोनों आरोपियों को माफ कर दिया। दोनों के परिजनों ने भी माफी मांग ली। इस वजह से उन्हें छोड़ दिया जाए। पैरवी के लिए आरोपियों के परिजन और बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग थाना पहुंचे थे।