JAMSHEDPUR: सीसीए एक्ट के तहत तड़ीपार का उलंघन करने के आरोप में जिला प्रशासन ने जुगसलाई थाना क्षेत्र के दो कुख्यात अपराधकर्मी गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो। खुर्शीद उर्फ भाखुड़ व इस्लामनगर के महतोपाड़ा निवासी छोटू उर्फ टीना को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। इन दोनों अपराधियों पर डीसी अमित कुमार के निर्देश पर सीसीए एक्ट लगाया गया था। जिसके तहत इन दोनों अपराधियों को विगत 8 सितंबर से लेकर 7 मार्च ख्0क्7 तक तड़ीपार रहने का आदेश जारी किया गया था। एसएसपी अनुप टी मैथ्यू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दुर्गापूजा में शांति भंग करने की योजना के साथ ये दोनों अपराधकर्मी जुगसलाई क्षेत्र में आये थे।

तत्काल की कार्रवाई

सूचना पर एसएसपी ने लॉ एंड ऑडर डीएसपी विमल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने दोनों को अपराध की योजना बनाते हुए धर दबोचा। एसएसपी ने बताया कि सीसीए एक्ट की धारा ख्भ् के तहत यदि कोई व्यक्ति सीसीए पारित आदेश का उलंघन करता है तो उसके लिए न्यूनतम फ् माह एवं अधिकतम तीन साल की सजा के साथ भ् हजार रुपये जुर्माना की सजा है। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा को देखते हुए जिले के सभी थाना को अलर्ट किया गया है कि सीसीए एक्ट के तहत पारित आदेश का अवहेलना करने वाले लोगों के संबंध में सूचना संकलन कर विधिसम्मत कारवाई की जाये। एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में फ्0 अपराधियों को हाजिर होने तथा ख्क् अपराधियों को जिला प्रशासन द्वारा सीसीए एक्ट का पालन करने का निर्देश दिया गया है।