- सीईओ समेत नामजद अधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन

-भाजपा नेताओं ने कमिश्नर का किया घेराव, कारोबारी नेता भी मिले

Meerut : पंडित जी नॉन वाले के कातिलों को दो दिन में गिरफ्तार करें नहीं तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। बंगला नंबर 210 बी पर बने आरआर मॉल को ध्वस्त करने के दौरान मलबे में दबकर हुई चार लोगों की मौत का प्रकरण तूल पकड़ रहा है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर आलोक सिन्हा से मुलाकात कर पुलिस-प्रशासन के रवैये का कड़ा विरोध किया है।

सवाल जिनके चाहिए जबाव

-सीईओ राजीव श्रीवास्तव समेत सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।

-हत्या की धारा में दर्ज मुकदमे के साथ छेड़छाड़ न हो, और न ही धाराएं बदली जाएं।

-हत्यारोपी सीईई अनुज सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद गेस्ट हाउस में क्यों रखा, उसे हवालात में क्यों नहीं रखा?

-सीईई के साथ गिरफ्तार एई पियूष गौतम को क्यों छोड़ दिया?

-इस पूरे प्रकरण की जांच किसी आईपीएस अधिकारी से कराई जाए न कि थाने के दरोगा से।

-मृतक दीपक की दुकान पर स्टे था ऐसे में कैंट बोर्ड ने किस बिना पर दुकान को ध्वस्त कर दिया।

-बुधवार तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

दिया आश्वासन

कमिश्नर आलोक सिन्हा ने भाजपा नेताओं का आश्वासन दिया कि न्याय किया जाएगा। सभी आरोपी गिरफ्तार होंगे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने सीईओ राजीव को बुलाया था। इस पूरे हादसे में कैंट बोर्ड की भूमिका बेहद लापरवाह थी। कमिश्नर ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा, सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ये रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में भाजपा विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, रविंद्र सिंह भड़ाना, महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग, कमलदत्त शर्मा, आलोक सिसौदिया, वीर सिंह कर्दम आदि मौजूद थे।

कारोबारी भी कमिश्नर से मिले

फोटो-10 जागरण

बंगला नंबर 210 बी प्रकरण में कारोबारी नेताओं ने भी कमिश्नर से मुलाकात कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को दोहराया। कैंट बोर्ड को खूनी बोर्ड बताते हुए कारोबारियों ने सीईई अनुज सिंह के कारनामों का जिक्र कमिश्नर से किया। कमिश्नर ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, विजय आनंद, विपुल सिंहल, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।

4-सीईओ की गिरफ्तारी के लिए डिफेंस से लेनी होगी परमीशन: डीआईजी

-बाकी के सभी आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

-धाराओं में फेरबदल की फिराक में पुलिस