धतकीडीह स्थित बेल्डीह लेक के पास ट्यूजडे को एक्सीडेंट में घायल 4 में से दो की टीएमएच में डेथ हो गई। इस घटना के विरोध में वेडनसडे को लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया। लोंगों का कहना था कि अरेस्टिंग होने तक वे हॉस्पिटल से डेड बॉडी नहीं उठाएंगे। कुछ स्टूडेंट्स की लापरवाही व रैश ड्राइविंग की मस्ती की भेंट चढ़े धतकीडीह बी ब्लॉक निवासी अफसर खान व रामदास भïट्टा के दर्जी लाइन निवासी जाहिद आलम की वेडनसडे की अर्ली मॉर्निंग टीएमएच में इलाज के दौरान डेथ हो गई।

परिजन कर रहे रिलेटिव का इंतजार
वेडनसडे को जाहिद आलम की डेड बॉडी को सुपूर्द-ए खाक कर दिया गया। अफसर की बॉडी टीएमएच में ही पड़ी है। फैमिली मेंबर्स अपने रिलेटिव्स का इंतजार कर रहे हैैं। उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लोगों ने किया हंगामा, रोड जाम
वेडनसडे की इवनिंग अफसर खान के फैमिली मेंबर्स व स्थानीय लोगों ने धतकीडीह मेन रोड जाम कर दिया। अफसर खान के भाई हैदर खान का कहना था कि जब तक घटना को अंजाम देने वालों की अरेस्टिंग नहीं होगी, वे लोग डेड बॉडी हॉस्पिटल से नहीं रिसीव करेंगे। बाद
में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला को शांत कराया। रोड एक्सीडेंट में घायल साजिद व आदिल की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों डीबीएमएस स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट हैैं। इधर, स्वीफ्ट के ड्राइवर को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।