KANPUR: मेडिकल कॉलेज बवाल मामले में डॉक्टर्स पर क्भ्म्-फ् के तहत कोर्ट की ओर से एफआईआर दर्ज करने के लिए स्वरूप नगर थाने से मांगी गई रिपोर्ट के बाद गुरुवार को दो और डॉक्टर्स बयान देने के लिए थाने पहुंचे। कोर्ट की ओर से दो शिकायतों पर रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके तहत जांच कर रहे स्वरूप नगर इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी की ओर से कुल 7ख् डॉक्टर्स को पूछताछ के लिए नोटिस काफी पहले ही जारी किया जा चुका है। अब तक कई सीनियर फैकल्टी मेंबर्स इस मामले में थाने पहुंच कर बयान दे चुके हैं गुरुवार को भी डॉ। अनिल वर्मा समेत एक और फैकल्टी मेंबर ने थाने पहुंच कर अपने बयान दर्ज कराए। इस मामले में पूछताछ के लिए प्रिंसिपल डॉ। नवनीत कुमार समेत आईएमए की वर्तमान प्रेसीडेंट किरण पांडे व पूर्व पे्रसीडेंट डॉ। आरती लालचंदानी को भी नोटिस जारी की गई है। हालांकि अभी किसी ने नोटिस पर जवाब नहीं दिया है।