23 बच्चों को एएचटीयू ने छुड़ाया

एएचटीयू इंस्पेक्टर राम सुमेर त्रिपाठी, दरोगा प्रभा, भगवान सिंह, सिपाही अतुल, शैलोक, बृज किशोर सिंह की टीम शहर में गश्त पर निकली। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने शहर के होटलों, ढाबों, मोटर गैराज सहित अन्य दुकानों पर काम रह रहे 23 बच्चों को छुड़ाया। बच्चों को चाइल्ड लाइन में रखकर टीम ने परिवार के लोगों से आईडी प्रूफ मंगाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आईडी प्रूफ दिखाने पर बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल, महराजगंज, कुशीनगर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों के रहने वाले बच्चों से शहर में काम लिया जा रहा है।

स्टेशन पर मिली दो किशोरियां

शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान दो किशोरियां भी टीम को मिली। टीम के लोगों ने उनसे पूछताछ की तो सामने आया कि वह घर से भागकर बंगलूरु जा रही थीं। बांसगांव एरिया की रहने वाली दोनों किशोरियों की बंगलूरु में कमाने वाले दो युवकों से मोबाइल पर बात होती थी। उनसे बात करके दोनों शुक्रवार को ट्रेन पकडऩे रेलवे स्टेशन पहुंच गई। बिना किसी पुख्ता जानकारी वह बंगलूरु जा रही थीं। पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया।