दौराला: नेशनल हाइवे स्थित मटौर पावरग्रिड के सामने उत्तराखंड डिपो की बस चालक ने तेज गति व लापरवाई से चलाते हुए हाइवे पार कर रहे एक ग्रामीण व बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे टोल एंबुलेंस कर्मियों ने घायलों को पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मटौर निवासी बिनु चौहान मंगलवार की दोपहर ग्यारह बजे मटौर पावरग्रिड के सामने पैदल हाइवे पार कर रहा था। इसी दौरान मेरठ की और से जाती हुई उत्तराखंड डिपो की बस यूके 07 पीए 2143 के अज्ञात चालक ने लापरवाई से चलाते हुए टक्कर मार दी। इसी दौरान खतौली से बाइक यूपी 15 एजे 2860 कस्बा निवासी प्रदीप भी बस की चपेट में आ गया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक बस छोड़ मौके से भाग गया। धीरज चौहान, लोकेश चौहान दिन ने टोल एंबुलेंस व पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस व एबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को मोदीपुरम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

-------------

अज्ञात वाहन की टक्कर से साईकिल सवार घायल, गंभीर

दौराला: नेशनल हाइवे स्थित तुलसी होटल के सामने दौराला से सिवाया लौट रहे एक साईकिल सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे टोल कर्मियों घायल को पास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सिवाया गांव निवासी 55 वर्षीय रमन शर्मा पुत्र आशाराम मंगलवार देर शाम दौराला कस्बा से सामान लेकर साईकिल से घर आ रहा था। तुलसी होटल के सामने पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने साईकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही टोल एंबुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को पास स्थित अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।