-केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ। महेंद्रनाथ पांडेय आज रखेंगे आधारशिला

-लहरतारा से शिवपुर का सफर होगा आसान, सिटी को जाम से मिलेगी मुक्ति

VARANASI

एक बड़ी आबादी का लहरतारा से शिवपुर तक का सफर आसान करने के लिए फुलवरिया फोर लेन रोड की योजना में काफी फेरबदल हुआ है। नए प्रपोजल के तहत फोन लेन को अब टू लेन कर दिया गया है। इतना ही नहीं योजना की आधारशिला रखने की तैयारी होने लगी है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ। महेंद्रनाथ पांडेय ख्भ् दिसंबर को फुलवरिया में रेलवे क्रॉसिंग दो के पास शाम को आयोजित कार्यक्रम में आधारशिला रखेंगे।

हुई मीटिंग

इस मसले पर शनिवार को कैंटोनमेंट बोर्ड की मीटिंग भी हुई। इसमें रक्षा संपदा (मध्य कमान लखनऊ) के निदेशक एसएच खान भी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष चंद्रकेशव की अध्यक्षता में सदन चला। हालांकि मेंबर्स की पर्याप्त उपस्थिति नहीं थी फिर भी योजना को लेकर जोरदार चर्चा हुई। पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान मेंबर शैलेंद्र सिंह ने सवाल किया कि आखिर फोर लेन के स्थान पर टू लेन क्यों बन रहा है। वहीं कार्यदायी संस्था कैंटोनमेंट बोर्ड है, तो उसकी निगरानी में सेना की संस्था मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस कैसे छावनी एरिया से बाहर कार्य करेगा। हालांकि मेंबर्स के किसी सवाल का जवाब सदन में नहीं मिल सका। उन्होंने योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी लेकिन वह भी नहीं मिला तो पूरी योजना को लेकर मेंबर्स ने आशंका जाहिर की है। योजना को लेकर मेंबर्स के संतुष्ट न होने के बावजूद योजना की आधारशिला रखने की तैयारी पूरी कर ली गई है। योजना के मुताबिक लहरतारा से शिवपुर तक टू लेन रोड बनेगी। इसमें दो आरओबी यानी रेलवे ओवर ब्रिज के साथ ही एक वरुणा नदी पर ब्रिज बनाने की योजना है।