कर्नाटक में बैंगलुरू का बारहट नेशनल पार्क शेरों के आरामगाह के रूप में काफी मशहूर है। रिसेंटली इस जगल सफारी में एक इनोवा कार पर उस समय दो भारी भरकम शेरों ने हमला कर दिया, जब कार के ड्राइवर ने प्रतिबंध के बावजूद घने जंगल में शेरों के पास कार रोक दी। शेरों को लोगों की यह नजदीकी रास नहीं आई और दो गुस्साए शेरों ने कार को आगे पीछे से घेर लिया। इसके बाद एक शेर कार के शीशे पर लदकर उसे तोड़ने की कोशिश करने लगा। इस हमले से कार के भीतर बैठे टूरिस्ट्स की हालत खराब हो गई और वो बचाव के लिए चीखने चिल्लाने लगे। हालांकि कुछ देर बाद ड्राइवर ने धीरे धीरे कार को शेरों के चंगुल से निकाल लिया और घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।

टिप के लालच में ड्राइवर ने जंगल सफारी में रोकी कार,2 शेरों ने किया भयानक हमला

यह भी देखें- लड़की के कान के छेद में फंसा सांप, देखकर आप भी कहेंगे बाप रे बाप

जिस वक्त कार पर शेरों ने यह हमला किया उस वक्त इस कार के पीछे एक जंगल सफारी बस चल रही थी। उस गाड़ी के आगे लगे डैशकैम पर यह हमले का यह पूरा वाक्या रिकॉर्ड हो गया। खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ही इस वाइल्डलाइफ पार्क चलने वाली इसी कार पर शेरों ने हमला किया था। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे ड्राइवर ही जिम्मेदार है जो टूरिस्ट से ज्यादा टिप लेने के लालच में कार को जानबूझकर ऐसी जगहों पर रोक दता था, जहां शेर मौजूद थे। पार्क के भीतर कार को रोकने पर प्रतिबंध के बावजूद ड्राइवर द्वारा ऐसा करने पर पार्क के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर संतोष कुमार ने इस कार ड्राइवर को पार्क सर्विस से सस्पेंड कर दिया है। खैर गलती किसी की भी हो लेकिन अगर शेरों के हमले में कार के शीशे जरा भी टूट जाते तो न जाने उन लोगों का क्या हाल होता। देखिए इस घटना का खौफनाक वीडियो।

 

यह भी देखें- दुनिया के ये सबसे विचित्र बेड्स आपकी नींद उड़ा देंगे

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk