-योगेंद्र बिहार निवासी हैं पीडि़त भाई, एक साल पहले दी थी रकम

KANPUR : नौबस्ता में नौकरी का झांसा देकर सगे भाइयों से दस लाख की ठगी का मामला सामने आया है। थाने में सुनवाई न होने पर पीडि़त भाइयों ने एडीजी लॉ एंड आर्डर से शिकायत की थी। जिसके आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।

मूलरूप से हमीरपुर में रहने वाले अशोक कुमार योगेंद्र बिहार में किराये के मकान में रहते हैं। आरोप है कि करीब एक साल पहले उनकी बांदा के जसपुरा निवासी अनिल गुप्ता से मुलाकात हुई थी। अनिल के भाई सुशील शिक्षा विभाग और सुनील कृषि विभाग में कार्यरत हैं। कुछ ही समय में अशोक की अनिल से दोस्ती हो गई थी। अनिल ने अशोक को बताया था कि उसने दोनों भाइयों की नौकरी लगवाई है। जिसे सुनते ही अशोक उनके झांसे में आ गए। इसके बाद अनिल ने अशोक और उसके भाई की नौकरी लगवाने के नाम पर दस लाख रुपए ठगी कर दी। अशोक को ठगी का पता चला तो उसने थाने में तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिससे निराश अनिल ने एडीजी लॉ एंड आर्डर के सामने पेश होकर शिकायत की तो उनके आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी।