GORAKHPUR:

मोबाइल चुराकर भाग रहे चोर पीछा करने पर डिवाइडर से टकराकर गिर गए। आरपीएफ की मदद से आरोपियों को पकड़कर पीडि़त ने कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी में उनके पास चुराया गया मोबाइल मिला। आरोपियों को पुलिस ने शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। मोहद्दीपुर, चारफाटक के रहने वाले राजेश सिंह रविवार को रेल म्यूजियम के पास दुर्गा मंदिर में पूजा कर रहे थे। इसी बीच पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। जानकारी होने पर उन्होंने बाइक सवार चोरों को दौड़ा लिया। रेल म्यूजियम के पास बाइक अनियंत्रित होने से चोरों की बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें एक चोर घायल हो गया। आरपीएफ की मदद से राजेश ने दोनों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में चोरों की पहचान कूड़ाघाट के महादेव झारखंडी के दिलीप पासवान और आकाश वर्मा के रूप में हुई। इंस्पेक्टर कैंट मनोज पाठक ने बताया कि आरोपियों के पास से चुराया गया मोबाइल मिला। कब्जे से मिली बाइक के बारे में छानबीन की जा रही है।