- राजधानी के राजाजीपुरम व मडि़याव स्थिति एग्जाम सेंटर्स से पकड़े गए मुन्नाभाई

- आरोपियों के पास से फर्जी कागजात व सिम बरामद

LUCKNOW: राजधानी में आयोजित स्टाफ सर्विस कमीशन (एसएससी) की रिक्रूटमेंट ऑफ कांस्टेबल जीबी ई-सी एग्जामिनेशन के दौरान दो मुन्नाभाई पकड़े गए। पकड़े गए मुन्नाभाइयों के पास से फर्जी आईडी व कई कागजात बरामद किए गए हैं। पकड़े गए दोनों मुन्नाभाई दूसरे कैंडीडेट्स के स्थान पर बैठकर एग्जाम दे रहे थे। पहला मामला राजाजीपुरम स्थित देश भारती इंटर कॉलेज व दूसरा मामला मडि़यांव स्थित सुरभि एकेडमी का है।

प्रिंसिपल ने दी सूचना

राजाजीपुरम स्थित देश भारती इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुशील कुमार मिश्रा ने एग्जाम के दौरान दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रहे एक मुन्नाभाई पकड़ा। इसके बाद प्रिंसिपल ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। प्रिंसिपल सुशील कुमार ने बताया कि एसएससी की परीक्षा के दौरान पहली पाली के शुरू होने के एक घंटे आईडी मिलान के दौरान मुन्नाभाई पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि उपेंद्र कुमार पुत्र बेचन निवासी रावतपारा देवरिया के स्थान पर अरविंद पुत्र वीरे निवासी खोराबार गोरखपुर पेपर दे रहा था। एग्जाम के दौरान अरविंद के पास से उपेंद्र सिंह का आईडी, पैन कार्ड और एडमिट कार्ड प्राप्त हुआ। अरविंद से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह उपेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर पेपर देने आया था। इस दौरान उपेंद्र बाहर खड़ा था। प्रिंसिपल ने बताया कि अरविंद के पहचान करने पर सेंटर के बाहर से उपेंद्र को पकड़ा गया। वहीं मडि़याव थानागर्त सुरभि एकेडमी में दूसरे के स्थान पर पेपर दे रहे मुन्नाभाई पकड़ा गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने दूसरे कैंडीडेट्स के स्थान पर पेपर दे रहे बिहार निवासी मुरारी कुमार को पकड़ा। उसके पास से भी फर्जी पहचान पत्र व एडमिट कार्ड बरामद हुआ है। जांच में आरोपी मुरारी के पास से भारी मात्रा में फर्जी कागजात और कई सिम बरामद हुए हैं।