- हैलट में ब्रेन स्ट्रोक से देा महिलाओं की मौत, कार्डियोलॉजी में हार्ट अटैक के मरीज बढ़े

KANPUR: ठंड का प्रकोप शुरू होते ही जानलेवा भी हो गया है। मंगलवार को ही जब कानपुर में ठंड ने दशकों के रिकॉर्ड तोड़े। उसी बीच हैलट में भर्ती दो महिलाओं की ठंड की वजह से पड़े ब्रेन स्ट्रोक के कारण मौत हो गई। उधर, कार्डियोलॉजी में भी हार्ट अटैक के पेशेंट्स में अचानक से बढोतरी हो गई है। मंगलवार शाम 5 बजे तक कार्डियोलॉजी में अटैक के 15 मरीज भर्ती हो चुके थे।

दो महिलाओं की मौत

हैलट के 16 नंबर मेडिसिन वार्ड में भर्ती दो महिलाओं की ठंड की वजह से आए ब्रेन स्ट्रोक से सोमवार देर रात मौत हो गई। बिधनू के घाटूखेड़ा निवासी रणबीर की पत्‍‌नी सुनीता(70) का डॉ। एसी गुप्ता की यूनिट में इलाज चल रहा था। वहीं कल्याणपुर अंबेदकरपुरम निवासी गंगादेवी(67) की भी ब्रेन स्ट्रोक की वजह से माैत हो गई।

--------------------

ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण-

- शरीर में अचानक बेहद कमजोरी आना

- शरीर के एक हिस्से का अशक्त फील होना

- कंपकंपी, हाथ पैर हिलाने में परेशानी

- बोलते समय जबान लड़खड़ाना

- उल्टी, चक्कर आना, अचानक सिर में तेज दर्द होन

-------------

ऐसे करें बचाव -

- ब्लड प्रेशर के पेशेंट सिर और पूरे शरीर को ठीक से ढक कर बाहर निकले

- ठंड से बचने के लिए एकदम से अंगीठी या हीटर के पास न जाए

- कहीं बाहर जाए तो ठंडी और गर्मी के प्रभाव को मैनेज करे

- सिर को ठीक से ढके, रात या सुबह बाहर जाने से बचे

- हार्ट की प्रॉब्लम भी रहती है तो खास सावधानी बरतें

----------------