उतरांव व सहसों में हुए हादसों में दो की मौत, फूलपुर में बस पलटने से 17 घायल नौ गंभीर

ALLAHABAD: उतरांव व सहसों और फूलपुर की सड़कों पर मानों शनिवार को शनि देव का प्रकोप रहा हो। साहसों व उतरांव में हुए रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि फूलपुर में बस के पलट जाने से 17 लोग घायल हो गए। जिसमें गंभीर 9 यात्रियों को एसआरएन ऑस्पिटल रेफर कर दिया गया।

अस्पताल में घायल ने तोड़ा दम

उतरांव के खोदायपुर बबुरिहा गांव निवासी जंग बहादुर यादव (48) शुक्रवार रात करीब नौ बजे दुकान बंद करके घर जा रहे थे। हाइवे पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। राहगीर उन्हें अस्पताल पहुंचाए जहां उसकी मौत हो गई। पत्‍‌नी की मौत के बाद बेटा मनोज व दो पुत्री नीतू और पुष्पा की परवरिश का जिम्मा था। सहसों के नेशनल हाइवे किनारे स्थित भोपतपुर चौराहे पर बस से कुचलकर मोइस पथानी बलुआ टोला थाना मालदा पश्चिम बंगाल निवासी मजदूर बहादुर शेख (22) पुत्र मोहिदुर शेख को बस ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ओवरटेक के फेर में पलटी बस

फूलपुर क्षेत्र में इलाहाबाद से गोरखपुर राजमार्ग पर स्थित सांवडीह पानी की टंकी के समीप शनिवार सुबह आठ बजे एक प्राइवेट बस ओवरटेक करने के चक्कर में खड्ड में पलट गई। इस हादसे से बस में सवार दोनैया बक्शा जौनपुर निवासी विष्णु (25) पुत्र भुलई गुप्ता, अमरावती देवी (60) नीभापुर, शेष कुमार (55) टिकरी पवांरा, अन्तिमा पत्‍‌नी सुरेन्द्र नीभापुर, विनायक मूर्ति तिवारी (35), शिव राम कृष्ण पुत्र देवी प्रसाद तिवारी, कृष्णा पुत्र कमला शंकर व निशा शुक्ल पत्‍‌नी रत्नाकर शुक्ल तरहटी, आनन्द कुमार यादव पुत्र जगदीश प्रसाद मलिहा सौंरा, लाल बाबू चौरसिया, कृष्णा चौरसिया पुत्र छविनाथ ,सदरेपुर, सत्य शुक्ल पुत्र रत्नाकर , नन्दलाल मौर्य पुत्र रामदेव तरहटी, प्रिया गुप्ता पुत्री विष्णु गुप्ता, निर्मला देवी पत्‍‌नी शोभनाथ मिश्र नीभापुर, रंजीता देवी पत्‍‌नी कमला शंकर सहित कुल 17 यात्री घायल हो गए। लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सीएचसी प्रतापपुर में भर्ती कराया। गंभीर नौ लोगों को यहां से इलाहाबाद एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।