- बिहार के तस्करों ने लंका में सौंपा था माल, 102 किलो गांजा बरामद

- कंटेनर और इनोवा के साथ पकड़े गए सीतापुर और अमरोहा के आरोपी

रोहनिया पुलिस ने लखनऊ भेजी जा रही गांजे की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एक कंटेनर और इनोवा में बोरियों में भरकर 102 किलो 400 ग्राम गांजा रखा गया था। गिरफ्तार तस्करों में सीतापुर निवासी रामेश्वर कुशवाहा और अमरोहा निवासी कादिर खां हैं।

लंबे समय से कर रहे थे धंधा

इंस्पेक्टर रोहनिया श्रीप्रकाश गुप्ता के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गांजा उन्हें लंका में बिहार सिंडिकेट से जुड़े लोगों ने दिया था। रामेश्वर और कादिर खां लखनऊ और आसपास के जिलों में लंबे समय से नशीले पदार्थ का धंधा करते रहे हैं। लंका से लिया हुआ माल लेकर वह लखनऊ जा रहे थे।

सिंडिकेट कराता था बॉर्डर पार

आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि बिहार और झारखंड से गांजा सप्लाई करने वाले सिंडिकेट की जिम्मेदारी माल को बॉर्डर पार कराने की होती है। इसके बाद लोकल तस्कर इसे रिसीव करते हैं और अपने अड्डे तक ले जाते हैं। हालांकि रोहनिया पुलिस ने बीच में ही इन्हें दबोच लिया।