- चोरी की मूर्ति नेपाल में बेचने की फिराक में थे दो शातिर

- चौरीचौरा पुलिस के चढ़े हत्थे, दो चोरी की बाइक भी हुई बरामद

GORAKHPUR: चौचीचौरा पुलिस ने चोरी की गई 50 लाख की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। दोनों बाइकों की चोरी के मामले में कैंट थाने में केस दर्ज है। हालांकि इस गैंग का मेन आरोपी अभी फरार चल रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों अभियुक्त मूर्ति को नेपाल में बेचने की फिराक में थे। उन्होंने नेपाल के एक व्यापारी को इसका सैंपल भी दिखाया था, जिसने मूर्ति की कीमत 50 लाख रुपए लगाई थी। जबकि पांच किलो की इस मूर्ति की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। पकड़ा गया एक अभियुक्त रेप केस का आरोपी भी बताया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर धराए बदमाश

शुक्रवार को पुलिस लाइंस में एसपी नॉर्थ गणेश साहा ने बताया कि चौरीचौरा एसओ ब्रजेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर रकबा पंडितपुरा में हुई रेप की घटना का वांछित अभियुक्त झंगहा एरिया की ओर से तरकुलहा माता मंदिर होते हुए नेशनल हाईवे पर जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने फुटहवां के पास घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को एक बिना नंबर की बाइक पर आते देख दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से लड्डूगोपाल की अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति बरामद हुई। पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। वहीं, उनके निशानदेही पर पुलिस ने एक और चोरी की बाइक बरामद कर ली। दोनों कैंट एरिया से चोरी की गई थी। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चौरीचौरा एरिया के रामपुर रकबा पंडितपुरा निवासी संदीप गौतम और दूसरे की झंगहा एरिया के रसूलपुर साकिन निवासी नरेंद्र यादव के रूप में हुई। संदीप गौतम रेप के एक मामले में भी वांछित चल रहा था। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि यह मूर्ति उन्हें चौरीचौरा के साकिन महदेवा जंगल निवासी आकाश चौधरी ने करीब एक साल पहले दी थी। दोनों को इस मूर्ति को नेपाल में बेचने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।