- दिल्ली से हरिद्वार तक शुरु होगी स्पेशल कांवड़ ट्रेन सेवा

14 से 21 जुलाई तक संचालित की जाएंगी कांवड़ स्पेशल ट्रेन

आई स्पेशल

मेरठ। कांवड़ यात्रा पर शिवभक्तों की सुविधा के लिए रेलवे जल्द दिल्ली से हरिद्वार तक दो कांवड़ स्पेशल ट्रेन शुरु करेगा। उम्मीद है कि दोनों ट्रेन 14 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। हालांकि अभी मेरठ से दौराला रेलवे ट्रैक पर मरम्मत के चलते कांवड़ स्पेशल ट्रेन के संचालन पर संशय के बादल छाए हैं।

हर साल महाशिवरात्रि के पर्व पर हजारों की संख्या में कांवडिये ट्रेन से हरिद्वार जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने कांवडि़यों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। रोजाना स्पेशल दो ट्रेन सुबह-शाम अप डाउन शेडयूल पर संचालित होंगी। फिलहाल अभी ट्रेनों का टाइम शेडयूल रेलवे ने जारी नहीं किया है।

ये रहेगा रूट

हजरत निजामुददीन दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए हरिद्वार पहुचेगी। हरिद्वार के ज्वालापुर और मोतीचूर स्टोपेज पर भी इन स्पेशल ट्रेनों को दो-दो मिनट के लिए रोका जाएगा।

वर्जन

- कावंडियों के लिए शुरुआत में दो ट्रेनों का संचालन 14 जुलाई से शुरु किया जाएगा। इसके बाद कांवडि़यों की संख्या के आधार पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई व घटाई भी जा सकती है।

- आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक