PATNA: बहादुरपुर थाना एरिया में रह कर पढ़ाई करने वाले दो छात्र लापता हो गए हैं। इस संबंध में दोनों के पिता ने मामला दर्ज कराया है। एसएचओ केके गुप्ता का कहना है कि पुलिस छानबीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही है।

सहरसा और वैशाली के हैं दोनों छात्र

मिली जानकारी के मुताबिक सहरसा के ग्राम सुरमाहा निवासी रामदेव रमण उर्फ सहदेव यादव ने कहा कि उनका बेटा सौरभ कृष्ण उर्फ मोनू यादव (ख्भ्) क्7 मई को कोसी इंटरसिटी से मधेपुरा से ट्रेन पकड़ पटना आया था। उसके साथ उसका भाई गौरव भी था जो बहादुरपुर थाना के संदलपुर में रह कर पढ़ाई करता है। क्8 मई को वह घर में मोबाइल छोड़कर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर जाने की बात कह कर निकला। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। दूसरी तरफ वैशाली जिला के महनार के रहने वाले संजीत कुमार का बेटा अनीस कुमार भी संदलपुर में कोचिंग करता है। वह साकेतपुरी में क्वार्टर लेकर रह रहा है। ख्ख् मई को पिता के मोबाइल पर कॉल आया कि आपका बेटा कमरे में नहीं है। पिता यहां आए तो बेटा संजीत कमरे में नहीं था। उसका मोबाइल कमरे में था।