- पकड़ी गई बैटरीज की कीमत करीब डेढ़ लाख

- एक फार्मास्यूटिकल कंपनी से चुराई थीं बैटरी

DEHRADUN: दून के थाना सहसपुर इलाके से पुलिस ने ख् बैटरी चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ब्म् ड्राइ बैटरीज मिली हैं, जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

पहले फरार हो गया था आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना सहसपुर को अनिल गुरंग ने सूचना दी की फ् जनवरी की रात अज्ञात चोरों द्वारा लांघा रोड स्थित एल्डर फार्मास्यूटिकल कंपनी से ब्म् ड्राइ बैटरी चोरी कर ली गई हैं। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मुखबिर कू सूचना पर पुलिस सेलाकुई चौकी के सामने बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। कार की तलाशी ली गई तो ब्0 ड्राइ बैटरी बरामद हुईं। पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अताउल रहमान निवासी ढकरानी बताया। उसने बताया कि बैटरीज को उसने और उसके दोस्त सत्तार निवासी ढकरानी ने लांघा रोड स्थित एल्डर फार्मास्यूटिकल कंपनी से चोरी किया है, जिन्हे वे बेचने के लिए जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सतार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर खेत से म् और बैटरीज बरामद की। बैटरीज की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।