-27 स्क्वॉयर मीटर एरिया के होंगे ये सस्ते फ्लैट

-पनकी के कपिली में बसाई जाएगी योजना

KANPUR: केडीए पनकी के कपिली में लगभग 2000 सस्ते फ्लैट बनाने जा रहा है। ये फ्लैट 27 स्क्वॉयर मीटर एरिया के होंगे। इन फ्लैट की कीमत 4 लाख से कम ही रखने की कोशिश में केडीए अफसर जुटे हुए हैं। इस हाउसिंग स्कीम का नाम केडीए ने रामगंगा रखने की तैयारी की है।

17 हेक्टेयर में होगी योजना

केडीए की पनकी स्थित कपिली गांव में लगभग 17 हेक्टेयर जमीन है। पिछले दिनों सर्वे के बाद सस्ते फ्लैट बनाने के लिए ये जगह चुनी गई है। इस जमीन को केडीए अफसरों ने हरी झंडी दे दी है। इस जमीन पर ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिला इमारतें बनेंगी। इस हाउसिंग स्कीम में केडीए 8 पार्क के साथ कॉमर्शियल कॅाम्प्लेक्स भी बनाएगा। ये फ्लैट 2 बीएचके होंगे.

बॉक्स

883 अवैध कब्जे

केडीए की जमीनों पर एक-दो नहीं 883 अवैध कब्जे पाए गए हैं। ये अवैध कब्जे गुजैनी, मौरंग मंडी नौबस्ता, कारगिल पेट्रोल पम्प के पास बर्रा बाईपास, केवी-2 बर्रा-2, गुंजन विहार डबल स्टोरी, ओ ब्लाक किदवई नगर, हाईवे सिटी योजना, रैदास विहार, वाजिदपुर योजना आदि में है। डूडा की परियोजना अधिकारी निधि बाजपेई ने उप जिलाधिकारी को इसकी जानकारी भेजी है। जिससे कि कांशीराम आवास योजना-3 में इन्हें कॉलोनी दी जा सके। इसके लिए केडीए ने खाका खींचना शुरू कर दिया। अफसरों के मुताबिक 27 स्क्वॉयर मीटर के 1968 फ्लैट निकलने की संभावना है।