-दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चल रही 10 घंटे से अधिक लेट

- ट्रेनों की लेटलतीफी से बेहाल हुए यात्री, स्वर्ण शताब्दी चार घंटे चल रही लेट

KANPUR। सुबह की धुंध ट्रेनों की चाल पर भारी पड़ रही है। धुंध से ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही है। समय सीमा से अधिक लेट होने पर तूफान व पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को थर्सडे को रेलवे ने कैंसिल कर दिया। ट्रेन कैंसिल होने से रिजर्वेशन करा चुके सैकड़ों यात्री परेशान हो गए। ट्रेनों की लेटलतीफी का आलम यह है कि लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस सुबह क्क्.ब्0 में कानपुर सेंट्रल पहुंचने की बजाए शाम ब् बजे आई।

स्वर्ण व रिवर्स शताब्दी का सफर पड़ा भारी

थर्सडे को नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी व नई दिल्ली-कानपुर रिवर्स शताब्दी में सफर करने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। दोनों ही ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चार से पांच घंटे लेट चल रही है। नई दिल्ली से सुबह क्क्.ब्0 में वाया कानपुर होकर लखनऊ जाने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस लगभग चार घंटे लेट से शाम ब् बजे पहुंची। वहीं कानपुर से नई दिल्ली के लिए सुबह भ्.भ्0 पर रवाना होने वाली रिवर्स शताब्दी सुबह लगभग क्0 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो सकी। यही नहीं पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाली कई ट्रेने क्0-क्ख् घंटे क लेट चल रही हैं।

यह ट्रेनें चल रहीं घंटों लेट

कालका एक्सप्रेस, मगध, श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी, रिवर्स शताब्दी, हावड़ा-नई दिल्ली, जोधपुर-हावड़ा, गोरखपुर-मुम्बई एलटीटी, जनसंपर्क क्रांति, पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति अपने निर्धारित समय से पांच से आठ घंटे लेट से चल रही हैं।