क्या है उड़ान स्कीम :
UDAN का अर्थ है- उड़े देश का आम नागरिक। इस योजना की खास बात यह है कि 500 किलोमीटर तक की उड़ानों का किराया 2500 रुपये होगा। यानी कि अब आप आदमी जो ट्रेनों और बसों से चलता है, वह भी हवाई यात्रा का आनंद उठा सकेगा। 'उड़े देश का आम नागरिक' आरसीएस (क्षेत्रीय सम्पर्क योजना) अक्टूबर, 2016 में लाई गई थी। लेकिन इसे अमल में अब लाया गया है।

जानें सस्‍ते 'उड़ान' की हर दास्‍तान,किस रूट पर कैसे बुक कराएं टिकट
कितना होगा किराया :
2500 रुपए में फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट से 1 घंटे में 500 किमी की यात्रा कराई जाएगी। इसी किराए में दूसरा विकल्प हेलीकॉप्टर से 30 मिनट की यात्रा का है। अन्य रुट पर भी इसी हिसाब से किराया तय किया होगा। हर फ्लाइट की आधी सीटें 2,500 रुपए प्रति सीट प्रति घंटा के हिसाब से बुक की जाएंगी। इसके अलावा न्यूनतम नौ सीट और अधिकतम 40 सीट की कीमत बोली के आधार पर तय की जाएगी। मोटे तौर पर इन सीटों का किराया 5000 से 20,000 रुपए के बीच रहेगा।

जानें सस्‍ते 'उड़ान' की हर दास्‍तान,किस रूट पर कैसे बुक कराएं टिकट
कहां-कहां मिलेगी ये फ्लाइट :
स्कीम के तहत पांच एयरलाइन्स सेवाएं देंगी। ये हैं- एयर इंडिया की सहायक एयरलाइन एलाइड सर्विस, स्पाइसजेट, एयर डेक्कन, एयर ओडिशा और टर्बो मेगा। इनके 19 से 78 सीटर एयरक्राफ्ट 70 एयरपोर्ट के जरिए 128 रुट्स पर उड़ान भरेंगे। इन सस्ती उड़ानों से 20 राज्यों की जनता को फायदा होगा। जिसमें मध्यप्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी आदि शामिल हैं।

जानें सस्‍ते 'उड़ान' की हर दास्‍तान,किस रूट पर कैसे बुक कराएं टिकट
कैसे बुक कराएं टिकट :
उड़ान स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करानी होगी। इसके अलावा एयर टिकट वेंडर जैसे कि 'यात्रा' और 'मेक मॉय ट्रिप' पर भी बुक करा सकते हैं।

क्यों मिल रही सस्ती फ्लाइट :
असल में हवाई किराया इतना मंहगा होने के बावजूद सरकार आम आदमी को सस्ती टिकट कैसे मुहैया करवा रही है। यह सवाल सभी के मन में आएगा। इसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार एयरलाइंस को वैट और सर्विस टैक्स पर छूट देगी। सिक्योरिटी और फायर सर्विस का जिम्मा राज्य सरकार का रहेगा। इन फ्लाइट्स के लैंडिंग, पार्किंग और टर्मिनल नेविगेशन चार्जेस भी माफ होंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk