PATNA: सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी- नेट पांच नवंबर, ख्0क्7 रविवार को होगी। विश्वविद्यालय स्तर पर असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए यह परीक्षा साल में दो बार ली जाती है। कैंडिडेट क् अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट फ्0 अगस्त है। जबकि एग्जाम फी फ्क् अगस्त, ख्0क्7 तक भुगतान कर सकते हैं। जेआरएफ के लिए उम्र सीमा ख्8 वर्ष से कम होनी चाहिए।

फ् पेपर में होगी परीक्षा

-क्00 अंकों का फ‌र्स्ट पेपर सभी के लिए कॉमन है। इसमें म्0 प्रश्न होंगे, जिसमें भ्0 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। समय एक घंटा क्भ् मिनट मिलेगा।

- सेकेंड पेपर सलेक्टेड सब्जेक्ट से संबंधित क्00 नंबर का होगा। यह एक घंटा क्भ् मिनट का होगा।

-थर्ड पेपर की परीक्षा ढाई घंटे की होगी जिसमें 7भ् प्रश्न होंगे। यह क्भ्0 नंबर का होगा।

-फ‌र्स्ट पेपर क्वालिफाई करना जरूरी है तभी अन्य दो पेपरों की जांच होगी।

क्00 विषय हैं शामिल

यूजीसी नेट परीक्षा में कुल क्00 विषय शामिल है। इसमें परंपरागत विषयों के साथ-साथ योग, ड्रामा, प्रीक्रूसन इंस्ट्रूमेंट, रविंद्र संगीत, कर्नाटक म्यूजिक, संथाली, बोडो, प्राकृत और इंटरनेशनल एंड एरिया स्टडीज आदि शामिल हैं।