- स्कॉलरशिप, रिसर्च अवार्ड, फेलोशिप के लिए यूजीसी ने मांगे आवेदन

रूद्गद्गह्मह्वह्ल: यूजीसी ने ऐसे स्टूडेंट्स को मौका दिया है जो आगे बढ़ना चाहते हैं। जो हायर एजूकेशन पाना चाहते हैं और रिसर्च करना चाहते हैं। जिसको रिसर्च करने में पैसे की दिक्कत आ रही है उसके लिए यूजीसी ने स्कॉलरशिप का मौका दिया है। यूजीसी की ओर से फेलोशिप, रिसर्च अवार्ड और स्कालरशिप के लिए कैंडीडेट्स से आवेदन मांगे हैं। कैंडीडेट्स यूजीसी की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इनके लिए है कर सकते हैं आवेदन

- पोस्ट डाक्टरेट फेलोशिप फार वूमन

- वर्ष 2014-15 के लिए आनलाइन वेबसाइट www.ह्वद्दष्.ड्डष्.द्बठ्ठ/श्चस्त्रद्घ2 पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 16 अगस्त जारी की गई है।

-----------

- विकलांगों के लिए राजीव गांधी नेशनल फेलोशिप

- इसके लिए भी www.ह्वद्दष्.ड्डष्.द्बठ्ठ/ह्मद्दठ्ठद्घस्त्र पर 25 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।

---

- अल्पसंख्यकों के लिए मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप वर्ष 2014- 15 के लिए www.ह्वद्दष्.ड्डष्.द्बठ्ठ/द्वड्डठ्ठद्घ 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

---

- पोस्ट डाक्टरेट फेलोशिप एससी व एसटी कैंडीडेट्स 2014-15 के लिए www.ह्वद्दष्.ड्डष्.द्बठ्ठ/श्चस्त्रद्घह्यह्य पर 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

--

- पोस्ट ग्रेजुएट स्कालरशिप प्रोफेशनल कोर्स के लिए

- वर्ष 2014-15 के लिए वेबसाइट www.ह्वद्दष्.ड्डष्.द्बठ्ठ/श्चद्दह्मश्रद्घ पर 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।