- अंबाला और दून की ज्वाइंट टीम ने मारा छापा

- लिंग परीक्षण के लिए डील कर रहे तीन दलाल दबोचे

DEHRADUN: दून के त्यागी डाईग्नोस्टिक सेंटर पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत अंबाला और दून की डीआईएमसी (जिला निरीक्षण निगरानी समिति) की टीमों ने छापा मारा। छापे के दौरान पाया गया कि सेंटर के संचालक डॉ। प्रमोद कुमार त्यागी द्वार इलीगल तरीके से अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग किया जा रहा है। एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह की अगुवाई में ज्वाइंट टीम ने सेंटर संचालक डॉक्टर को ोंगे हाथों पकड़ा और अल्ट्रासाउंड मशीन सीज कर दी गई।

डील करने वाले दो अंबाला निवासी

एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह के अनुसार अंबाला की डीआईएमसी टीम द्वारा आराघर स्थित डाईग्नोस्टिक सेंटर पर केन्द्र संचालक डॉ। प्रमोद त्यागी द्वारा इलीगल तरीके से अल्ट्रासाउंड मशीन के उपयोग की जानकारी दी गई थी। अंबाला और दून की संयुक्त टीम ने सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान लिंग परीक्षण के लिए डील करते हुए तीन लोगों को टीम ने रंगे हाथ दबोचा और 25 हजार की नकदी भी बरामद की। डील करने वाले दो लोग अंबाला निवासी करणपाल पुत्र राम स्वरूप और हरीश वर्मा पुत्र ज्ञान चन्द से साथ ही अल्मोड़ा के एक अन्य व्यक्ति राजेंद्र सिंह पुत्र गोधन को टीम ने हिरासत में लिया। दून के डिप्टी सीएमओ डॉ। बीएस जंगपांगी ने बताया कि केंद्र के संचालक व डील करने वाले व्यक्तियों पर पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। सेंटर पर दो अल्ट्रासाउंड मशीनों को भी सीज किया गया है। छापेमारी के दौरान पीसी पीएनडीटी के तहत गठित हरियाणा के अंबाला के डॉ। बीबी लाला, डॉ। विजय, डॉ। मंदीप सचदेवा सहित हरियाणा पुलिस की 5 सदस्यों की टीम व देहरादून डीआईएमसी की सदस्य डॉ। ममता बहुगुणा सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रही।