ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी केएन झा हास्टल में पारंपरिक वार्षिक खेल सप्ताह के तीसरे दिन का आयोजन किया गया। इसमें क्रिकेट में एएन झा वेस्ट ने एएन झा ईस्ट को 30 रन से पराजित किया। इसमें ठाकुर कुंवर साहब सिंह ने 104 रन की पारी खेली। उन्होंने तेरह छक्के और तीन चौके लगाये। कुंवर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि संत अवधुत राम आश्रम के महाराज आशीष जी थे। खेल सप्ताह के तहत वालीवाल, फुटबाल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, कैरम आदि का आयोजन किया गया है। आयोजन मंडल के प्रमुख शोध छात्र मृत्युंजय राव परमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता कल से

जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 फुटबाल प्रतियोगिता 25 दिसंबर से एंग्लो बंगाली इंटर कालेज मैदान पर खेली जायेगी। उद्घाटन मुकाबला इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी व नेशनल फुटबाल अकादमी के बीच खेला जायेगा। आयोजन सचिव नितिन केसरी के अनुसार उद्घाटन समारोह में जिला फुटबाल संघ के सचिव मकबूल अहमद चीफ गेस्ट एवं पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी शाहिद कमाल विशिष्ट अतिथि होंगे।

निर्भय छत्तीसगढ़ की अंडर-19 क्रिकेट टीम में

शहर के क्रिकेटर निर्भय सिंह का चयन रायपुर में 25 दिसंबर से होने वाली कूच बिहार अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में पंजाब के खिलाफ मैच के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में किया गया है। निर्भय दौलत हुसैन मैदान पर मो। रिजवान से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। निर्भय के चयन पर असलम अली, मो। शहाब, शाहिद अस्करी, चौधरी सईद अहमद, फहद खान, अजहर उस्मानी ने हर्ष व्यक्त किया है।

विशेष प्रशिक्षण शिविर में दूर कर रहे कमियां

दौलत हुसैन इंटर कालेज मैदान पर चल रहे दस दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में पूर्व रणजी क्रिकेटर असलम अली बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां समझा रहे हैं। वह शाम के समय बच्चों को बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी दोनों में तकनीकी कमियों को दूर करने की जानकारी देते हैं। मिन्हाजपुर निवासी असलम उत्तर प्रदेश एवं रेलवे की क्रिकेट टीम से कई रणजी ट्राफी मैचों सहित दिलीप ट्राफी में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। दौलत हुसैन क्रिकेट अकादमी के कोच मो। रिजवान ने बताया कि शिविर में प्रवेश के इच्छुक खिलाड़ी उनसे सम्पर्क कर सकते हैं।