ऑस्ट्रेलिया के टाउन्सविले में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमी-फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम को नौ रन से हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री कर ली है। अब उन्हें फर्स्ट सेमी फाइनल की विनर टीम ऑस्ट्रेलिया से संडे को टाइटिल के लिए मैच खेलना होगा।

थर्सडे को टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस हार गया और न्यूजजीलैंड ने पहले बैटिंग करने का ऑफर दिया। ओपनिंग बैटसमैन प्रशांत चोपड़ा की क्लासी  हॉफ सेंचुरी की हेल्प से टीम ने 50 ओवरों में 209 रन बनाए।। मैन ऑफ द मैच घोषित किए बाबा अपराजित ने 44, कैप्टन उन्मुक्त चंद ने 31 और हनुमा विहारी ने 22 रन बनाए। जबकि न्यूज़ीलैंड की तरफ से बेन होर्ने तीन विकेट लेकर सबसे सक्सेजफुल बॉलर बने। उनके अलावा मैथ्यू क्विन ने दो, तथा जैकब डफी, एड नटाल, कॉनर नेनेन्स और ईश सोढी ने एक-एक विकेट लिया।

न्यूज़ीलैंड ने भी अच्छी ओपनिंग की और उनका फर्स्ट विकेट 10वें ओवर में गिरा, लेकिन उसके बाद 16वें से 18वें ओवर में लगातार तीन विकेट गिर जाने से उनकी इनिंग्स  लड़खड़ा गयी और फाइनली वे 50 ओवर में 200 रन ही बना पाए.  कीवी टीम की ओर से कैम फ्लेचर ने 53 रन बनाए.  इंडिया की ओर से संदीप शर्मा, रविकांत सिंह और हरमीत सिंह को दो-दो विकेट, जबकि कमल पासी तथा बाबा अपराजित को एक एक विकेट मिला। फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को फेस करना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk