अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत की दूसरी जीत

भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का वर्ल्डकप में अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय जूनियर टीम ने अपनी लय हासिल कर ली। इसका फायदा उन्हें दूसरे मैच में मिला जब भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है। भारत को इतनी बड़ी जीत दिलाने में गेंदबाज अनुकूल रॉय का अहम योगदान रहा।

धोनी के 'घर' का यह लड़का चमका अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में

अनुकूल राय रहे जीत के हीरो

टीम इंडिया के स्पिनर अनुकूल राय ने पहली बार पांच विकेट लिए। राय ने 6.5 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अनुकूल की शानदार गेंदबाजी का ही नमूना है कि, पापुआ न्यू गिनी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 64 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। अनुकूल सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वह टीम के लिए एक उपयोगी आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं।

धोनी के 'घर' का यह लड़का चमका अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में

कहां से आया ये गेंदबाज

अनुकूल रॉय बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। हालांकि उनका जन्म झारखंड के साईकेला में हुआ था। और यहीं उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा। चाइबासा जिला अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम से क्रिकेट खेलते थे। यहां अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अनुकूल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। वह झारखंड क्रिकेट अंडर 19 टीम से खेलने लगे और बहुत जल्द कप्तान बना दिए गए। इसके बाद अनुकूल को इंडिया ग्रीन टीम का भी कप्तान बनाया गया। आपको बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी झारखंड के रहने वाले हैं।

U19 वर्ल्ड कप : भारत का पहला मैच आज, भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम से 1 बार ज्यादा वर्ल्ड कप जीता है जूनियर टीम ने

धोनी के 'घर' का यह लड़का चमका अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में

Cricket News inextlive from Cricket News Desk