69 रनों पर सिमट गई पाकिस्तान

आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम कुल 69 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया और आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। अब फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। आपको बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला मैच खेलकर की थी और उस मुकाबले में भारत ने 100 रन से जीता था। ऐसे में फाइनल मुकाबले के लिए अब भारतीय टीम का मनोबल और ज़्यादा बढ़ गया है।

पाकिस्‍तान को 69 रन पर ऑलआउट करने वाला यह होनहार गेंदबाज आईपीएल में नहीं बिका

273 रनों का दिया था टारगेट

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने 9 विकेट खो कर 272 रन बनाए। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार 102 रनों की पारी खेली इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 41 रन बनाए। जबकि मनजोत कालरा ने 47 रन बनाए। हालांकि लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तानी टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। भारतीय तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने पाकिस्तान को शुरुआती 4 झटके दिए। इसके बाद भी पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं मिला। भारत कीइस बड़ी जीत में ईशान का अहम रोल रहा।

U19 वर्ल्डकप : पाक टीम मिलकर जिस भारतीय बल्लेबाज के बराबर रन नहीं बना पाई, वो बिका करोड़ों में

पाकिस्‍तान को 69 रन पर ऑलआउट करने वाला यह होनहार गेंदबाज आईपीएल में नहीं बिका

चोटिल होकर की थी वापसी

ईशान पोरेल को अंडर 19 वर्ल्डकप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। उस मैच में वह सिर्फ 4.1 ओवर ही फेंक पाए और चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। पोरेल ने हार नहीं मानी, वह बहुत जल्द चोट से उबर आए। फिट होने के बाद ईशान को क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उतारा गया। उन्हें इस मैच में कोई विकेट तो नहीं मिला। मगर सेमीफाइनल में पाक बल्लेबाजों की धज्जियां जरूर उड़ा दीं।

भारत को तीन बार U19 वर्ल्डकप दिलाने वाले वो तीन कप्तान अब कहां है

आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा

दो दिन पहले बेंगलुरु में हुई आईपीएल नीलामी में अंडर 19 टीम से कई खिलाड़ियों को खरीदा गया। मगर ईशान पर किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। ईशान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। वेस्ट बंगाल के हुगली में रहने वाले ईशान की फैमिली खेल जगत से जुड़ी रही है। उनके दादा और पिता कबड्डी खेला करते थे। मगर ईशान ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk