इविवि छात्रसंघ ने डीएसड4ल्यू को कई सवालों पर घेरा

ALLAHABAD: सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेतृत्व में विवि में मूलभूत सुविधाओं के लिए छात्रों ने डीएसड4ल्यू कार्यालय का घेराव किया। छात्रसंघ ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिस6बर तक उनकी मांगो पर अमल नहीं किया तो वे आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे। छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव एवं उपाध्यक्ष चन्द्रशे2ार चौधरी ने कहा कि विवि में वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं। लेकिन छात्र विवि में मूल5ाूत सुविधा के अभाव में परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। प्रदर्शन में उपमंत्री 5ारत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा, अरविन्द सरोज, अविनाश विद्यार्थी, उदय यादव, अनुज चन्द्रा, अ5िाषेक यादव आदि मौजूद रहे।

छात्रसंघ की मांग

- केंद्रीय पुस्तकालय में सभी किताबें उपल4ध कराई जाएं

- सभी विभागों को यूजी की किताबें उपल4ध कराई जाएं

- प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ करना और सभी उपकरणों को उपल4ध कराना

- छात्रावासों सहित सभी विभागों में फर्नीचर उपल4ध कराना और पुराने कूड़े के रूप में पड़े फर्नीचर का निस्तारण करना

- विवि में सभी 2ाली पदों को तत्काल भरा जाए, वाई फाई सुविधा को ठीक कराया जाये

- ट्रस्ट के हास्टल्स मे भी सुविधाओ पर ध्यान दिया जाय

- सभी फैकल्टी मे कैंटीन की व्यवस्था,

सभी हॉस्टलों में मेस को सुचारू ढंग से चलाया जाए

अ5ाविप ने 5ाी दागे सवाल

अ2िाल 5ारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत इलाहाबाद विश्वविद्यालय वि5ाग ने 5ाी डीएसड4ल्यू को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें उनके सामने र2ाीं। अ5ाविप ने विस्तृत ज्ञापन में शामिल बिन्दुओं पर विचार के लिये 48 घंटे का समय दिया है। स5ाी मसलों पर विवि को अपना रू2ा स्पष्ट करना चाहिये। अन्यथा अ5ाविप विवि प्रशासन के 2िालाफ आन्दोलन को विवश होगी। इसमें अ5िानव सिंह, देवेश कुमार पांडेय, शे2ार सिंह, सचिन पाठक, अश्वनी मौर्य, नवीन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

अ5ाविप ने उठाए मुद्दे

- जितने माह के लिये छात्रावास दिया जाये, उतने माह की फीस 5ाी ली जाये

- शोध छात्रों से शिक्षण कार्य न कराया जाये।

- विवि में फाइव डे वीक समाप्त कर शनिवार को 5ाी शिक्षण कार्य हो

- पूछताछ केन्द्र की व्यवस्था की जाये, जिससे छात्र शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य हेतु परेशान न हों।

- महिला छात्रावास में महिला सुरक्षाकर्मी तैनात हों

- परिसर के अन्दर के छात्रावासों में गेट बंद करने का समय रात्रि में 09 बजे से बढ़ाकर 11 बजे किया जाये

- पुस्तकालय के साथ प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था हो

- केंद्रीय पुस्तकालय से स्नातक छात्रों को पुस्तकें आवंटित हों

- प्रवेश के साथ स5ाी छात्रों का बीमा हो

- प्रत्येक वि5ाग में एक प्लेसमेंट सेल ओपन किया जाये।

- पुअर 4वाय फंड से गरीब छात्रों की सहायता की व्यवस्था की जाये।