पृथ्वी शॉ जिता सकते हैं फाइनल मैच

बताया जाता है कि पृथ्वी शॉ जब 14 वर्ष के थे, तब उन्होंने 2013 में एक अंतर-विद्यालय हैरिस शिल्ड मैच में 546 रनों की पारी खेलकर एक नया रिकार्ड बना दिया था। संयोगवश, सचिन तेंदुलकर ने भी इसी उम्र में प्रमुखता हासिल की थी। खैर, बता दें कि

शॉ इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच विश्व कप मैचों में 77.73 की अवसत से खेलकर 232 रन बना लिए हैं। इसलिए इनके जबरदस्त फॉर्म को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉ फाइनल मैच को जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

पांच खिलाड़ी जो भारत को ‍जिता सकते हैं अंडर 19 वर्ल्‍ड कप

कमलेश नागरकोटी भी जिता सकते हैं मैच

अंडर 19 भारतीय टीम के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी भी फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इन्होनें सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही एक भी विकेट नहीं लिया हो, लेकिन इन्होंने रनों पर अंकुश लगाने में बड़ी सहायता की। बता दें कि नागरकोटी ने 5 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और एक मेडन ओवर भी फेंका। नागरकोटी के फॉर्म को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह भी अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को फाइनल मैच जिताने में अहम योगदान दे सकते हैं।  

पांच खिलाड़ी जो भारत को ‍जिता सकते हैं अंडर 19 वर्ल्‍ड कपशिवम मावी एक जबरदस्त गेंदबाज

कमलेश नागरकोटी की तरह अंडर 19 भारतीय टीम के गेंदबाज शिवम मावी भी इनदिनों फॉर्म में हैं। बता दें कि इन्होने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप में भारत के लिए अब तक 5 मैच खेले हैं। इनमें इन्होंने कुल 8 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मावी ने 45 रन पर 3 विकेट, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 16 रन पर 2 विकेट, जिम्बाब्वे के खिलाफ 30 रन पर एक विकेट, क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 27 रन पर 2 विकेट और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इनके प्रदर्शन को देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि ये अपनी गेंदबाज से वर्ल्ड कप के फाइनल को जिता सकते हैं।

पांच खिलाड़ी जो भारत को ‍जिता सकते हैं अंडर 19 वर्ल्‍ड कप

शुभमन गिल का जबरदस्त प्रदर्शन

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी करने वाले अंडर 19 भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल भी इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इन्होने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से पहला शतक बनाया। इनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए यही कहा जा रहा है कि शुभमन अपने बल्लेबाजी से फाइनल मैच जिता सकते हैं।

पांच खिलाड़ी जो भारत को ‍जिता सकते हैं अंडर 19 वर्ल्‍ड कप

अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

पूर्व क्रिकेटर राज कुमार शर्मा के बेटे और अंडर 19 भारतीय टीम के गेंदबाज अभिषेक शर्मा भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले वर्ल्ड कप के मैचों में इनके प्रदर्शन को देखते हुए यही अनुमान लगाया जा रहा है कि ये भी फाइनल मैच को जिताने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं।

पांच खिलाड़ी जो भारत को ‍जिता सकते हैं अंडर 19 वर्ल्‍ड कप

Cricket News inextlive from Cricket News Desk