B Com में admission के लिये कट ऑफ घोषित

BA और B Sc काउंसिलिंग की भी घोषणा जल्द

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2017-18 में प्रवेश के लिये काउंसिलिंग की घोषणा कर दी है। इसकी शुरूआत अंडर ग्रेजुएट कोर्स के अन्तर्गत आने वाले बीकॉम फ‌र्स्ट इयर से होने जा रही है। बीकॉम में प्रवेश का आगाज 30 जून से होगा। इसके लिये शुरूआती चरण की कट ऑफ मेरिट डिक्लेयर कर दी गई है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग के लिये अपने साथ क्या क्या लेकर आना है ? इसके लिये भी इंस्ट्रक्शन जारी किये गये हैं। बीकॉम के काउंसिलिंग चेयरमैन प्रो। आरके सिंह ने बताया कि प्रवेश कार्य चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन में होंगे। कैंडिडेट्स को टाईमिंग का विशेष रूप से ख्याल रखना होगा।

एक दो दिन में M Com व LLM का रिजल्ट

उधर, अभी बीए एवं बीएससी की काउंसिलिंग डेट तय नहीं हो सकी है। उम्मीद है कि सैटरडे को इन दोनो में प्रवेश के लिये भी कुछ न कुछ तय कर लिया जायेगा। हालांकि, प्रवेश भवन के सूत्रों का कहना है कि बीएससी की काउंसिलिंग 04 जुलाई और बीए की 08 जुलाई के आसपास शुरू होगी। इधर, प्रवेश भवन ने एमकॉम एवं एलएलएम प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी घोषित करने की तैयारी कर ली है। दोनो परिणाम एक दो दिन में आ जायेंगे। इसके बाद पीजीएटी के बाकी रिजल्ट जारी होंगे। एलएलबी का रिजल्ट भी अब थोड़ा लेट आने की संभावना जताई जा रही है।

बीकॉम का कट ऑफ मा‌र्क्स

30 जून- मा‌र्क्स ऑब्टेंड 149 एंड एबब आल कैटेगरी

मा‌र्क्स ऑब्टेंड 42.50 एंड एबब एसटी कैटेगरी

01 जुलाई- मा‌र्क्स आब्टेंड 140 एंड एबब आल कैटेगरी

मा‌र्क्स आब्टेंड 28 एंड एबब एसटी कैटेगरी

02 जुलाई- मा‌र्क्स आब्टेंड 136 एंड एबब ऑल कैटेगरी

मा‌र्क्स आब्टेंड 17 एंड एबब एसटी कैटेगरी

ये लाना होगा साथ

हाईस्कूल मार्कशीट व सर्टिफिकेट, ओरिजनल एवं फोटोकापी

इंटरमीडियट मार्कशीट व सर्टिफिकेट, ओरिजनल एवं फोटोकापी

ओरिजनल ट्रांसफर सर्टिफिकेट एवं माइग्रेशन

तीन माह के अंदर की दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

आधार कार्ड की फोटोकापी

ओबीसी, एससी व एसटी का लेटेस्ट कास्ट सर्टिफिकेट ओरिजनल एवं फोटोकापी

प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड

काउंसिलिंग चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर होगी। वहां रिपोर्टिग के लिये दिन में 09 से 11:30 बजे के बीच पहुंचना होगा।