क्या काम करता है यह एप
दरअसल फेसबुक यूजर्स हमेशा इस बात को जानने को उत्सुक रहते हैं कि, उनकी प्रोफाइल किसने चेक की, किसने उनके पोस्ट को पढ़ा, या फिर कितने लोगों ने उनकी प्रोफाइल पिक्चर को देखा। इसके साथ ही यूजर्स के अंदर इस बात की क्यूरिसीटी भी रहती है कि, किन-किन लोगों ने उन्हें अपने फ्रेंड सर्किल से रिमूव कर दिया। अनफ्रेंड अलर्ट एप इसी की जानकारी देता है, किसी अन्य यूजर्स द्वारा आपको अनफ्रेंड करते ही यह आपको अलर्ट भेज देता है।

कितना हानिकारक है यह अलर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह अनफ्रेंड अलर्ट एप काफी सोच-समझकर बनाया गया है। यूजर्स जिस बात को लेकर जानने को इच्छुक रहते हैं, यह उन्हीं फीचर्स को एड करता है। लेकिन रिपोर्ट का यह भी कहना है कि, यह एप यूजर्स के एकाउंट डाटा की जानकारी इकठ्ठा करता रहता है, जो काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस एप को आप जैसे ही इंस्टॉल करेंगे, यह आपसे फेसबुक लॉग-इन यानी कि पासवर्ड मांगता है, जोकि सुरक्षा के नजरिए से काफी हॉर्मफुल बन सकता है।

जल्दी से हो जाता है गायब
इस एप की सबसे बड़ी खराबी यह है कि, एक बार इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स इसे भूल जाता है। यानी कि यह इंस्टॉल्ड एप लिस्ट में शो नहीं होता है, जिसके चलते यूजर्स इसे इंस्टॉल करके भूल जाता है। वहीं अंदर ही अंदर यह एप फेसबुक डाटा को चुरा लेता है जिससे काफी बड़ा खतरा बन सकता है। आपको बताते चलें कि फेसबुक भी ऐसे किसी तरह के एप को सही नहीं ठहराता। ऐसे में आपको चाहिए कि इस प्रकार के अलर्ट एप को अनइंस्टॉल कर दें।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk