दोबारा परेशानी न आए

जी हां वाराणसी के जगतगंज में काम करने वाले अंसार अहमद आज मुंह में कैंची पकड़कर लोगों के बाल काटते हैं। जिससे उनकी दुकान पर लोगों की काफी भीड़ होती है। देखने से लेकर बाल कटाने वाले लोग लाइन में लगे रहते हैं। इस अनोखी स्‍टाइल को लेकर अंसार अहमद का कहना है कि 2001 में एक वह एक दुघर्टना का शिकार हो गए थे। इस दौरान एक हाथ चोटिल हो गया था।  उनका पूरा काम काज ठप हो गया। जिससे उनको व उनके घर वालों को काफी परेशानी आ रही थी। इसके बाद जब वह ठीक हो गए तो उन्‍होंने खुद से निर्णय लिया कि अब वह मुंह से बाल काटना सीखेंगे। जिससे कि अगर भविष्‍य में उनके साथ कुछ होता है तो दोबारा उनका काम न बंद हो।

View on YouTube

दुकान पर होती है भीड़

इसके बाद ही करीब तीन सालों में मुंह से कैंची पकड़कर बाल काटने में निपुण हो गए। आज उनके एक हाथ में कंघी तो होती है और वह कैंची को मुंह में फंसाते हैं और बड़ी आसानी से लोगों के बाल काटते हैं। इस स्‍टाइल यानी कि मुंह से बाल कटाने में अंसार को 25 से 30 मिनट का समय लगता है। ऐसे में अब वह अपनी इस कला को पूरी दुनिया में बताना चाहते हैं। 25 घंटे लगातार बाल काटकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने की चाहत है। अपने इस अभियान के प्रचार को वह आगामी 3 मई से शुरू करने वाले हैं। इसके साथ ही उनका सपना है कि वह दिव्यांगों और अंधों के लिए बाल काटने का एक ट्रेनिंग सेंटर खोलने का है। जिससे कि ऐसे लोग भी अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से संवार सकें।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk