- लोहड़ी कार्यक्रम में पहुंचे आसाम के राज्यपाल जगदीश मुखी

- जीटीबी में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी उत्सव

Meerut। जो कौम राजनैतिक फायदे के लिए एकजुट होती है, उसका कभी भला नहीं हो सकता है। इसीलिए समाज का भला करने के लिए एकजुट होना चाहिए। यह बात जीटीबी पब्लिक स्कूल में आयोजित पंजाबी समाज द्वारा आयोजित लोहड़ी उत्सव में आसाम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने कही।

मौसम में बदलाव का प्रतीक

आसाम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा कि लोहड़ी उत्सव मौसम में बदलाव का प्रतीक है। पूरे देश में यह उत्सव अलग-अलग नाम से मनाया जाता है। पंजाबी व पंजाबियत पूरे देश में फैली हुई है। पंजाबियों ने देश व समाज के लिए बलिदान दिया है। दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर देश का मान बढ़ाया। इसीलिए जरूरत है कि पंजाबी समाज को एकजुट होना चाहिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल में पंजाबी समाज द्वारा आयोजित लोहड़ी उत्सव में बच्चों व महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ढ़ोल की थाप पर लोगों ने जमकर डांस किया। जबकि पंजाबी सिंगर संदीप बरार के गीतों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व महापौर हरिकांत अहलूवालिया, डॉ। दर्शनलाल अरोड़ा, विपिन सोढ़ी, दुर्गेश गुलाटी, सरदार हरविंद्र सिंह, राकेश सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।