जब दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की हुई खूब बदनामी

1. पैसेंजर को बाहर फेंका :

यूनाइटेड एयरलाइंस अपने पैसेंजर्स के साथ बुरे बर्ताव के चलते खूब चर्चा में आया। कुछ महीने पहले ही एयरलाइंस ने सपोर्टेड स्टॉफ को प्लेन में बिठाने के लिए कुछ यात्रियों को नीचे उतार दिया था। एक व्यक्ित ने जब इसका विरोध किया तो उसे घसीटकर प्लेन से उतारा। इसका वीडियो जब सामने आया तो एयरलाइंस की खूब बदनामी हुई और उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी।

जब दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की हुई खूब बदनामी

2. फोन की फटी बैटरी :

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग भी 2016 में अपने Galaxy Note 7 हैंडसेट के जरिए खूब बदनाम हुई। बताया जाता है कि इस फोन की बैटरी फट जाती है। सोशल मीडिया पर फटी हुई बैटरी वाले कई फोनों की तस्वीरें वायरल हुईं। जिसके बाद कंपनी को अपने इस हैंडसेट को वापस लेना पड़ा।

जब दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की हुई खूब बदनामी

3. इनकी गाड़ी में ब्रेक ही नहीं लगी :

जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने पिछले कुछ सालों में काफी कारें वापस मंगाई हैं, जिससे कंपनी की इमेज भी खराब हुई। साल 2016 में टोयोटा ने करीब 3 लाख कारें रिकॉल कीं, क्योकि उनमें ब्रेक की समस्या थी।

जब दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की हुई खूब बदनामी

4. ये कॉफी तो नस्लीय निकली :

अमेरिका की मशहूर कॉफी कंपनी 'स्टारबक्स' अपने एक कैंपेन का लेकर काफी ट्रोल हुई। कंपनी ने 'रेस टुगेदर' नाम का एक कैंपेन शुरु किया जो बुरी तरह पिट गया। लोगों ने कैंपेन पर कई सवाल खड़े कर दिए। आखिर में कंपनी को इसे बंद करना ही पड़ा।

जब दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की हुई खूब बदनामी

5. एड में मलाला का मजाक उड़ाया :

दुनिया की मशहूर एड एजेंसी ओगिल्वी वर्ल्डवाइड ने साल 2014 में भारतीय मैटरेस कंपनी 'कर्ल -ऑन' के लिए एक एड कैंपेन तैयार किया। जिसमें मलाला युसुफजई को पहले गोली मारते दिखाया और वह मैटरेस पर गिर जाती हैं, और फिर वह उठकर नोबेल प्राइज जीत जाती है। यह काफी अजीब था, लोगों ने टि्वटर पर इस एड की खूब आलोचना की। बाद में कंपनी को माफी मांगनी पड़ी।

जब दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की हुई खूब बदनामी

6. इनके बर्गर में मिला घोड़े का मीट :

ब्रिटेन की बहुत बड़ी रिटेल कंपनी टेस्को साल 2013 में एक बड़े विवाद में फंस गई थी। बताते हैं कि कंपनी अपने स्टोर पर बर्गर बेच रही थी, जिसमें घोड़े का मीट मिला हुआ था। लोगों ने इसकी शिकायत की, इसका असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा।

जब दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की हुई खूब बदनामी

7. समुद्र मे मिल गया तेल :

ब्रिटिश पेट्रोलियम कंपनी 'बीपी' साल 2010 में उस वक्त चर्चा में आई, जब मैक्सिको की खाड़ी में समुद्र के बीचोंबीच बना उनके 'डीपवॉटर होरिजन' (जहां से तेल निकाला जाता है) में विस्फोट हो गया और वह डूब गया। जिसके परिणामस्वरूप करीब 4.9 मिलियन बैरेल ऑयल समुद्र में मिल गया। इससे जलीय जीव-जंतुओं की मौत तो हुई साथ ही समुद्र किनारे मछुआरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

जब दुनिया की इन बड़ी कंपनियों की हुई खूब बदनामी

8. नहीं पिला पाए पानी :

मशहूर कोक कंपनी कोका-कोला भी अपने एक एड कैंपेन को लेकर आलोचना का शिकार हुई है। साल 2004 में कंपनी ने यूके में 'दसानी' ब्रांड का ड्रिंकिंग वॉटर लॉन्च किया और इसकी टैगलाइन थी 'Can't live without spunk' जबकि ब्रिटिश इंग्लिश में स्पंक का मतलब सीमन से है। बस फिर क्या बवाल होना तय था और कंपनी को यह प्रोड्क्ट सफल नहीं हो सका।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk