- सीएसजेएमयू की परीक्षा समिति की बैठ में फैसला, 300 से कम छात्राओं वाले कॉलेजों के सेंटर बदलेंगे

- 1500 से 2000 की छात्र संख्या वाले कॉलेजों के सेंटर नहीं बदले जाएंगे, डिबार व री एग्जाम कराने वाले कॉलेज परीक्षा केन्द्र नहीं बनेंगे

KANPUR: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी की रेगुलर व प्राइवेट परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति की मीटिंग में इस पर मुहर लग गई। अहम बात यह है कि पहली बार सीएसजेएमयू की परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएंगी। परीक्षा कराने के लिए करीब 500 कॉलेजों को सेंटर बनाया जा रहा है। जिन महाविद्यालयों में छात्राओं की संख्या 300 से कम होगी उनके सेंटर बदल दिए जाएंगे। डिबार व री एग्जाम कराने वाले कॉलेज परीक्षा केन्द्र नहीं बनेंगे। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

--------

एग्जाम का पूरा शिड्यूल शनिवार शाम तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लोड कर दिया जाएगा। नकलविहीन परीक्षा कराना हमारी फस्ट प्रॉयरिटी है। इसलिए बिना सीसीटीवी वाले कॉलेजों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा। कॉलेज मैनेजमेंट को निर्देश जारी किए गए हैं कि एक हफ्ते में सीसीटीवी लगवा लें।

प्रो संजय स्वर्णकार, सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार

---------------

परीक्षा समिति के अहम फैसले

-6 मार्च से शुरू होंगे यूनिवर्सिटी के रेगुलर व प्राइवेट एग्जाम

- 12 लाख छात्र-छात्राएं देंगे सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की परीक्षा

-12 जिलो में फैले हैं सीएसजेएमयू से संबद्ध कॉलेज

- 500 के लगभग कॉलेजों को सेंटर बनाकर परीक्षा कराई जाएगी।

-300 से कम छात्राओं वाले कॉलेज का ही सेंटर बदला जाएगा

-1500 से ज्यादा स्टूडेंट्स वाले कॉलेज के सेंटर नहीं बदलेंगे

- 125 कॉलेजों को परीक्षा के लिए नोडल सेंटर बनाया जाएगा

------------------------------------

- बिना सीसीटीवी वाले कॉलेज एग्जाम सेंटर नहीं बनाए जाएंगे

- कॉलेज मैनेज को कैमरे लगाने के लिए एक हफ्ते का समय

- ऐडेड कॉलेज या फिर राजकीय कॉलेज को सेंटर में प्राथमिकता

-लास्ट इयर डिबार हुए कॉलेजों को सेंटर नहीं बनाया जाएगा

- शॉट अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स की रेमेडियल क्लासेस कराई गई