शिकायत के बाद केंद्रीय स्तर पर गठित एंटी रैगिंग हेल्पलाइन सेल स2त

चीफ प्रॉ1टर को जांच कर अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक बार फिर रैगिंग की शिकायत सामने आई है। मामले की शिकायत केंद्रीय स्तर पर गठित एंटी रैगिंग हेल्पलाइन सेल से की गई है। केंद्रीय सेल ने चीफ प्रॉ1टर प्रो। राम सेवक दुबे से जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। प्रकरण में चीफ प्रॉ1टर ने अज्ञात के 2िालाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में उन्होंने पुलिस को बताया है कि बीए प्रथम वर्ष के छात्र ने शिकायत की है कि उसे सीनियर छात्रों द्वारा मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है।

नाम को लेकर उलझे चीफ प्रॉ1टर

चीफ प्रॉ1टर प्रो। राम सेवक दुबे के मुताबिक किसी छात्र ने एंटी रैगिंग सेल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की थी। उसने अपना तो दूर रैगिंग करने वालों का 5ाी नाम नहीं बताया है। ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा कि रैगिंग कै6पस में हुई या हॉस्टल में। फिलहाल चीफ प्रॉ1टर की ओर से प्रॉ1टोरियल बोर्ड के स5ाी सदस्यों को अलर्ट कर दिया गया है। स5ाी वि5ागाध्यक्षों से वि5ागों में रैगिंग की किसी 5ाी प्रकार की सूचना की 2ाबर बगैर देर किए साझा करने को कहा गया है।