एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन इविवि प्रशासन से पूछा सवाल

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुस्तकालय से किताबें इश्यू करवाने, एफसीआई बिल्डिंग की लिफ्ट चालू कराने एवं स्पोर्ट्स बोर्ड का खाता खोलने आदि मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ किया है। इसमें नीरज प्रताप सिंह ने एक आरटीआई का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले चार सालों में विवि ने 06 करोड़ की किताबें खरीदी। जबकि पुस्तकालय में किताबों का घोर अभाव है। उन्होंने इसे एक बड़ा आर्थिक घोटाला बताया।

कर्नाटक के योद्धा को किया नमन

कहा कि ईविवि प्रशासन को इसका जवाब देना पड़ेगा। छात्र को किताबें मिलना उनका बुनियादी हक है। उधर, एबीवीपी के छात्रों ने सीएमपी डिग्री कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन का आयोजन किया। जिसमें कर्नाटक में जेसीबीएम कॉलेज के दलित छात्र अभिषेक की आत्महत्या के लिये वहां की राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया। इस अवसर पर योद्धा नमन कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें महानंगर मंत्री रिंकू पयासी, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सिंह, अभिनव तिवारी, दीप द्विवेदी, नीरज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।