-अब तक 87 करोड़ जमा, वकाया राशि 100 करोड़

-फीस जमा करने वाले कॉलेजों को अंक पत्र की सुविधा

आगरा। फीस जमा नहीं करने वाले निजी कॉलेजों पर विवि प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। पूर्व में कई बार नोटिस भेजने के बाद अब विवि द्वारा अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे कॉलेजों की संख्या करीब 135 है। जेपी सभागार में मंगलवार को हुई बैठक में विवि अधिकारियों द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया।

87 करोड़ कराए जमा

डॉ। भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अब तक कॉलेजों द्वारा 87 करोड़ रुपये की धनराशि जमा कराई जा चुकी है। लेकिन अभी तक 135 कॉलेज ऐसे हैं, जिहोंने अभी तक फीस जमा नहीं की है। अब उन पर विवि कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है। विवि में अब तक चार लाख से अधिक परीक्षा फॉर्म जमा हो चुके हैं। कुलपति डॉ। अरविंद दीक्षित द्वारा केन्द्र निर्धारण प्रक्रिया पूरा करने को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। उनका कहना है परीक्षा से पूर्व 25 तक केन्द्र निधारण प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसे 26 फरवरी को विवि की बेवसाइट पर डाल दिया जाएगा। ऐसे छात्र जो अपनी फीस जमा नही कर सके हैं, उनसे फीस लेकर परीक्षा दूसरे केन्द्रों पर कराई जाएगी। ऐसे कॉलेज जो स्टूडेंट्स की फीस का गबन कर चुके हैं, उन पर अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसमें एफआईआर को भी शामिल किया है। इसके अलावा समस्या निस्तारण के लिए कॉलेजों में बैठक की व्यवस्था भी की जाएगी।

लॉगइन खोलने की मिलेगी सुविधा

विवि द्वारा मार्कशीट्स की समस्या निस्तारण के लिए कॉलेजों को लॉगइन खोलने की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है। इससे पूर्व मार्कशीट्स चेक करने की सुविधा विवि के पास थी, लेकिन अब कॉलेज प्रबंधन भी लॉगइन खोलकर मार्कशीट निकाल सकेंगे। यह सुविधा पहली बार दी जा रही है।