अविवाहित केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है अब वे चाहें तो LTC लेकर पूरे देश में कहीं भी घूमने जा सकते हैं. यानि अब लीव ट्रैवल कन्शेसन (LTC) योजना के तहत देश भर में कहीं भी घूम सकेंगे कुंवारे, जबकि पहले इन्हें गृह नगर जाने की ही छूट मिली थी.

 

कार्मिक विभाग की ओर जारी नए निर्देश में कहा गया है, एलटीसी के पात्र अविवाहित केंद्रीय कर्मचारियों को भी इस सुविधा के तहत देश भर में कहीं भी जाने की छूट देने का निर्णय लिया गया है. चार वर्षों में एक बार गृह नगर जाने के लिए मिलने वाले एलटीसी की सुविधा को परिवर्तित किया जा सकता है. कार्मिक विभाग एलटीसी से जुड़े नियमों में समय-समय पर बदलाव कर छूट देता रहता है.

 दरअसल, अविवाहित कर्मचारियों को गृह नगर की यात्रा करने के लिए मिलने वाले एलटीसी को अन्य जगह जाने में इस्तेमाल करने पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई थी. कार्मिक विभाग के अनुसार वित्त मंत्रालय से सलाह-मशवरे के बाद एलटीसी योजना के तहत अविवाहित कर्मचारियों को भी देश में कहीं भी जाने की अनुमति देने का फैसला लिया गया है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk