नौकरी से निकाल दिया था

लालाखेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे गुरुवार सुबह लोगों ने औसान के खेत में खून से लथपथ प्रिया गुप्ता (16) की बॉडी पड़ी देखीइसके साथ ही प्रिया की बॉडी से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर खड़े एक महुआ के पेड़ में उसके प्रेमी रज्जन लाल उर्फ राजेश मृत अवस्था में प्रिया के दुपट्टे के फंदे से लटका थाप्रिया की बॉडी के पास ही रज्जन की बाइक (यूपी32ईपी/8227) खड़ी हुई थीमौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया कि बंथरा कस्बा निवासी चालक रज्जन लाल उर्फ राजेश सैनी (24) कुछ महीने पहले रमाशंकर गुप्ता की दुकान पर काम करता थाइसी दौरान रज्जन का दसवीं में पढऩे वाली रमाशंकर की 16 वर्षीय पुत्री प्रिया उर्फ मन्नू से लव अफेयर हो गयाइसकी भनक लगने पर रमाशंकर ने रज्जन को नौकरी से निकाल दियासाथ ही प्रिया की पढ़ाई भी बंद करा दी गई.

गुरुवार को जानी थी बारात

उधर, रज्जन के परिजनों ने उसका रिश्ता उन्नाव जिले के हसनगंज निवासी एक युवती से तय कर दियारज्जन की गुरूवार को बारात जानी थीपरिजनों ने बताया कि बुधवार को मेंहदी की रस्म पूरी करने के बाद रज्जन रिश्तेदारों के साथ घर के बाहर सोने चला गयारज्जन के भाई राजकुमार ने बताया बुधवार की देर रात तकरीबन 3.30 बजे रमाशंकर गुप्ता का नौकर राजू नाई रज्जन को ढूंढता हुआ आयापर, उसके न मिलने पर वह वापस लौट गयाइसके बाद रज्जन के परिजनों ने गांव में रहने वाले उसके दोस्तों व रिश्तेदारों के घर उसकी तलाश की पर उसका कोई सुराग न लग सकावहीं, सुबह उसकी बॉडी पेड़ से लटकती मिलीएसओ बंथरा वीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि रज्जन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर सुसाइड करने की पुष्टि हुई हैउन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के बाद रज्जन के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका निराधार पाई गई.

कर चुकी थी सुसाइड की कोशिश

आसपास के लोगों ने बताया कि रमाशंकर ने जब रज्जन को नौकरी से निकाला तो प्रिया को यह बात काफी नागवार गुजरीउसने पिता पर उसे फिर से नौकरी पर रखने का दबाव बनाया लेकिन रमाशंकर ने इससे इनकार कर दियाजिससे नाराज होकर प्रिया ने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड की कोशिश की थीइसके बाद ही रमाशंकर ने प्रिया की पढ़ाई बंद कराते हुए उस पर घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी.

क्‍या कहते है जानकार

प्रिया और रज्जन के सेलफोन की जांच में उनके बीच अफेयर के प्रमाण मिले हैंरज्जन की पीएम रिपोर्ट में उसके द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की पुष्टि हुई हैइसलिए उसके परिजनों द्वारा जताई गई हत्या की आशंका निराधार साबित हुईहरेन्द्र कुमार सीओ, कृष्णानगर