पिक्चर नंबर एक-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का नाम पुरानी फिल्म ‘पड़ोसन’ के गाने से लिया गया है। हालाकि पहले इसका नाम ‘साइड बी लव’ था पर बाद में इसे बदल दिया गया क्योंकि ‘पड़ोसन’ की बिंदु की तरह इसकी बिंदु भी पड़ोसन है।

पिक्चर नंबर दो-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

फिल्म की कहानी एक कैसेट की तरह है,जैसे हर कैसेट में साइड ए और बी होते हैं उसी तरह जिंदगी के भी अलग-अलग साइड होते हैं। कैसेट की प्ले लिस्ट की तरह जिंदगी की भी अपनी एक प्ले लिस्ट होती है उसी की कहानी की फिल्म में बताई गयी है।

पिक्चर नंबर तीन-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

फिल्म मेकर्स का कहना है कि ‘मेरी प्यारी बिंदु’ एक कहानी नहीं, बल्कि दो किरदारों की जिंदगी की कहानी है। जो 5 साल की उम्र से शुरू होती है और 35 साल तक जाती है। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म से हर उम्र के लोग खुद को जोड़ कर पाएंगे।
मुंबई शो के लिए स्टेडियम पहुंचे जस्टिन बीबर, आइए देखें इस रॉक शो के आखों देखे नजारे

पिक्चर नंबर चार-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

फिल्म में प्यार के अलावा दोस्ती, बचपन, शरारत , हंसी, गम और खुशी सब तरह की भावनाएं दिखाने की कोशिश की गयी है। साथ ही इस बात को कैश करने की कोशिश की गयी है कि पुराने जमाने की बात करते हैं तो चीजें अपने आप लोगों को अच्छी लगने लगती हैं।

पिक्चर नंबर पांच-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

फिल्म मेकर्स इस बात का फायदा उठाया है कि भारतीय अपने इतिहास से प्यार करते हैं। जब बात गुजरे जमाने की हो लोग कुछ ज्यादा ही इमोशनल हो जाते हैं। इस फिल्म में उस समय की चीजें दिखाई गयी हैं जिसे बीते हुए ज्यादा वक्त नहीं गुजरा मतलब इसमें 40 के दशक की नहीं बल्कि 80 और 90 की बात की गई है क्योंकि ये अभी दर्शकों के दिल-दिमाग के करीब है।

पिक्चर नंबर छह-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

फिल्म के 5 चैप्टर लॉन्च किए जिससे फैंस को फिल्म का थोड़ा आइडिया लग सकता है। पुराने जमाने का ठहराव और नए दौर की तेजी दोनों  बातें इन चैप्टर्स में बताई गयी हैं।
बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!

पिक्चर नंबर सात-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

परिणिति ने पहले 3 साल में 6 फिल्में कीं लेकिन फिर उन्होंने आराम की जरूरत महसूस करते हुए एक ढाई साल लंबा ब्रेक ले लिया क्योंकि उन्हें लगा कि लगातार काम करने से वे अपनी कलात्मकता खो देंगी। इसीलिए उनकी ये फिल्म लंबे अंतराल के बाद आ रही है।

पिक्चर नंबर आठ-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

फिल्म में परिणिति ने सोनू निगम के साथ भी गाना गाया है। उन्हें लगता है इससे उन्हें फायदा मिलेगा।

पिक्चर नंबर नौ-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

अपने सिंगिंग टैलेंट के बारे में उनका कहना है कि उनके घर में तो हमेशा से ही संगीत का माहौल रहा है। अब जब एक्टिंग के साथ गाने का मौका मिला है तो वे उसे इंज्वॉय कर रही हैं।
बीबर की फीस रहमान से 13 गुना ज्यादा, जानें 10 लग्जरी सेडान और दो वॉल्वो सहित उनकी डिमांड

पिक्चर नंबर दस-
मेरी प्‍यारी बिंदु के कलाकारों की ये मस्‍ती वाले सीन फिल्‍म में नहीं देखने को मिलेंगे

इस फिल्म के दोनों कलाकारों आयुष्मान और परिणिति का कहना है कि फिल्मों इमोशन इतनी तेजी से बदलते हुए दिखाने होते हैं कि आपको लगता है कि जैसे सब कुछ मकेनिकल हो चुका है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk