- सबसे कम कैंडिडेट्स को शहर विधानसभा ने नकारा

- तीन विधानसभा में दो हजार से ज्यादा किया इस्तेमाल

GORAKHPUR: गोरखपुर की सभी नौ विधानसभाओं में जहां कैंडिडेट्स ने जमकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, इसमें से कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने पोलिंग बूथ्स तक पहुंचने की जहमत तो की, लेकिन मनपंसदीद कैंडिडेट्स के मिलने से उन्होंने किसी कैंडिडेट्स को चुनने के बजाए 'नन ऑफ द अबव (नोटा)' का बटन दबाया। इसमें सबसे ज्यादा चिल्लूपार में नोटा का इस्तेमाल हुआ, वहीं सबसे कम गोरखपुर की शहर विधानसभा में लोगों ने नोटा काे चुना है।

15000 ने दबाया नोटा का बटन

गोरखपुर की नौ विधानसभाओं में करीब 15000 ऐसे वोटर्स बूथ्स तक पहुंचे, जिन्होंने नोटा का इस्तेमाल किया। इसमें चिल्लूपार में जहां सबसे ज्यादा 2512 लोगों ने नोटा का बटन दबाया। वहीं, गोरखपुर शहर विधानसभा के 723 वोटर्स ने भी किसी कैंडिडेट्स को चुनने के बजाए नोटा को ही तवज्जो दी। तीन ऐसी विधानसभाएं थीं, जहां दो हजार से ज्यादा नोटा का बटन दबाया गया, वहीं सिर्फ एक विधानसभा ऐसी थी जहां एक हजार से कम नोटा का इस्तेमाल किया गया।

कहां कितना दबा नोटा का बटन

गोरखपुर ग्रामीण - 1634

गोरखपुर अर्बन - 723

पिपराइच - 1204

बांसगांव - 2143

चौरीचौरा - 1150

खजनी - 2085

कैंपियरगंज - 1806

सहजनवां - 1715

चिल्लूपार - 2512