--UP बोर्ड हाईस्कूल के गणित के पेपर में दूसरे की जगह पेपर दे रहे थे तीन लोग

-चोलापुर में कॉलेज स्क्वॉड ने लिया पकड़, पुलिस को सौंपा

VARANASI

हाईस्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने लगा है। यही वजह है कि पेपर शुरू होने के बाद लगातार अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स से मुन्ना भाई पकड़े जा रहे हैं। पहले ही पेपर के दौरान चौबेपुर में दूसरे की जगह पेपर दे रहे एक मुन्नाभाई के पकड़े जाने के बाद सोमवार को चोलापुर में भी कॉलेज स्क्वॉड तीन ऐसे लोगों को पकड़ा जो गणित की परीक्षा दूसरे की जगह दे रहे थे।

मचा हड़कंप

चोलापुर बाजार स्थित आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में सोमवार को मैथ के पेपर के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब कॉलेज में पहुंचे कॉलेज स्क्वॉड ने तीन लोगों को पकड़ा। कॉलेज के सचल दस्ता प्रभारी अनिल सिंह हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान रुटीन चेकिंग पर थे। इस दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए तीन मुन्नाभाई को पकड़ लिया। क्षेत्र के हथियर इंटर कॉलेज का सेंटर इस विद्यालय पर आया है। जिसमें आनंद कुमार के स्थान पर नितिन भारद्वाज निवासी राजातालाब, अनिल कुमार के स्थान पर क्षितिज सिंह निवासी कछवा व महेश कुमार के स्थान पर विकास कुमार राजातालाब को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी राय की मौजूदगी में तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।