-माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने दिए निर्देश

>BAREILLY : माध्यमिक शिक्षा परिषद आगामी 16 मार्च से शुरू होने वाले बोर्ड एग्जाम के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यूपी बोर्ड के एग्जाम में नकल पकड़े जाने पर तत्काल माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर नकल की डिटेल दें। सेंटर इंचार्ज को वेबसाइट पर स्टूडेंट का रोल नंबर, नकल सामग्री, सेंटर का नाम आदि की डिटेल देनी होगी। ताकि कार्रवाई के वक्त सेंटर इंचार्ज बचने के लिए कोई बहानेबाजी न करें और डिटेल को पु्रफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

सात मार्च को िलखा लेटर

माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने सभी क्षेत्रीय बोर्ड अधिकारी को गत सात मार्च को लेटर लिखा था है। इसमें उन्होंने हर सेंटर पर दो कम्प्यूटर सिस्टम और दो कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। ताकि, सेंटर इंचार्ज अब्सेंट स्टूडेंट और नकलचियों की डिटेल तत्काल परिषद को भेज सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर पाली में सेंटर इंचार्ज को www.upmsp.edu.in पर एग्जाम की डेट, पालीवार एग्जाम के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स, एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स, पकड़े एक नकलचियों की डिटेल अपलोड करना होगा। इसके साथ ही सेंटर इंचार्ज को डिटेल का प्रिंट निकालकर उसकी एक प्रति कॉपियों के बंडल के साथ संकलन केन्द्र भेजनी होगी।

परिषद ने लेटर भेजकर निर्देश दिए हैं कि हर पेपर की सेंटर वार जानकारी उसे मुहैया कराई जाए। सेंटर इंचार्ज एग्जाम की डेट, पालीवार एग्जाम के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स, एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स, पकड़े एक नकलचियों की डिटेल अपलोड करेंगे।

विनोद कृष्ण, सचिव क्षेत्रीय बोर्ड