-डीआईओएस ने मंडे तक मांगा था फर्नीचर और टीचर्स का ब्योरा

-16 मार्च से स्टार्ट हो रहे हैं हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम

>BAREILLY: यूपी बोर्ड के एग्जाम में स्टूडेंट्स को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में सेंटर इंचार्ज दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। यही कारण हैं कि डीआईओएस की तरफ फर्नीचर, लाइट, बिजली, शौचालय आदि का ब्योरा मांगने पर जानकारी नहीं दी है। जबकि, डिटेल भेजने की लास्ट डेट बीत चुकी है। वहीं, सेंटर इंचार्ज की इस बेरूखी का खामियाजा स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में भुगतना पड़ेगा।

16 मार्च से स्टार्ट होंगे एग्जाम

हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम 16 मार्च से स्टार्ट होंगे। एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए डीआईओएस मुन्ने अली ने 17 फरवरी को सभी गवर्नमेंट हाईस्कूल के प्रिंसिपल्स के साथ बैठक की थी। इसमें प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज में आवंटित स्टूडेंट्स को बैठाने के लिए पर्याप्त फर्नीचर नहीं है। वहीं, टीचर्स भी कमी है। इस पर डीआईओएस ने सभी प्रिंसिपल्स को निर्देश दिया था कि वे 20 फरवरी तक फर्नीचर, शौचालय, लाइट और टीचर्स का ब्योरा उनके ऑफिस में मुहैया करा दें। ताकि, कमियों को दूर किया जा सके। कॉलेज को पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर और टीचर्स मुहैया कराए जा सकें। 15 गवर्नमेंट हाईस्कूल में से केवल आठ के ही प्रिंसिपल्स ने डाटा डीआईओएस को मुहैया कराया है। वहीं, 118 इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल्स में से 28 प्रिंसिपल्स ने ब्योरा भेजा है। डीआईओएस ने बताया कि जल्द ही सभी सेंटर इंचार्ज को नोटिस जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से उनसे डाटा नहीं भेजने का कारण पूछा जाएगा।