ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए सेंटर्स बनाने में गड़बड़ी का आरोप लंबे समय से लगता रहा है। हर बार बड़े-बड़े दावे होते रहे और जब लिस्ट निकली तो पता चला कि वे सभी स्कूल सेंटर बन गए हैं जो नकल के लिए हर साल बदनाम रहते हैं। इस बार भी दावे काफी दिनों से किए जा रहे हैं, कवायद भी जारी है और अब लिस्ट आने का दौर शुरू हो गया है। हालांकि अब तक की कवायद का नतीजा सकारात्मक नजर आ रहा है। नई व्यवस्था का ही असर है कि इस बार कई जिलों में लास्ट इयर के मुकाबले परीक्षा केन्द्रों की संख्या में भारी कमी आयी है। ये हम नहीं बल्कि अब तक तैयार परीक्षा केन्द्रों की सूची के आंकड़े बता रहे हैं।

 

आधे रह गए परीक्षा केन्द्र

पिछले साल बने परीक्षा केन्द्रों पर नजर डालें तो इनकी संख्या इस बार आधी रह गई है। जबकि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में कोई खास अंतर नहीं आया है। आगरा मंडल में लास्ट इयर बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 938 परीक्षा केन्द्र बने थे। इस बार 390 परीक्षा केन्द्र कम हो गए। वहां बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 548 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार फिरोजाबाद, मुरादाबाद, बरेली, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी समेत कई जिलों में परीक्षा केन्द्रों की संख्या लास्ट इयर के हिसाब से काफी कम हो गई है। इस बार परीक्षा केन्द्र निर्धारण के लिए बोर्ड की ओर से साफ्टवेयर तैयार कराया गया है। इसमें सभी जिलों के स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनने के लिए आवेदन करने को कहा गया है। साफ्टवेयर स्वत: ही आवेदन करने वालें स्कूलों में मानक पूरा करने वाले स्कूलों को केन्द्र के रूप में चिन्हित कर लेगा। प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का मैनुअली हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है।

 

प्रमुख जिलों में घटे परीक्षा केन्द्र

जिला लास्ट ईयर करेंट ईयर

आगरा 343 175

अलीगढ़ 717 481

मथुरा 194 144

मैनपुरी 213 115

फिरोजाबाद 188 114

मुरादाबाद 623 418

बरेली 469 382